साजिश के तहत Sabarmati Express हुई डिरेल! मौके से मिला ये बड़ा सबूत, रेल मंत्री के बयान से अटकलें तेज
Sabarmati Express Train Derail: साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन हादसे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ( Rail Minister Ashwini Vaishnaw) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। रेल मंत्री ने इसे साजिश करार दिया है।
Sabarmati Express Train Derail: बीती रात एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। कानपुर और भीमसेन स्टेशन के बीच साबरमती एक्सप्रेस (वाराणसी से अहमदाबाद, ट्रेन नं 19168) पटरी से उतर गई। हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन हादसे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ( Rail Minister Ashwini Vaishnaw) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। रेल मंत्री ने इसे साजिश करार दिया है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया ट्वीट कर कहा, ‘आज सुबह 2 बजकर 35 मिनट बजे साबरमती एक्सप्रेस (Varanasi To Ahmedabad) का इंजन ट्रैक पर रखी किसी वस्तु से टकराया और कानपुर के पास ट्रेन पटरी से उतर गया। ट्रेन पर कई निशान मिले हैं। साक्ष्य सुरक्षित रखे गए हैं। आईबी और यूपी पुलिस भी इस पर काम कर रही है। यात्रियों या कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आई है। यात्रियों के लिए अहमदाबाद की आगे की यात्रा के लिए ट्रेन की व्यवस्था की गई है।’
रेलवे की ओर जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर
शहर
हेल्पलाइन नंबर
प्रयागराज
0532-2408128, 0532-2407353
कानपुर
0512-2323018, 0512-2323015
मिर्जापुर
054422200097
इटावा
7525001249
टुंडला
7392959702
अहमदाबाद
07922113977
बनारस सिटी
8303994411
गोरखपुर
0551-2208088
ये ट्रेनें हुईं रद्द
इस हादसे के बाद कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि कुछ के रूट्स को डायवर्ट किया गया है। आइए जानते हैं किनका हुआ रूट चेंज और कौन सी ट्रेनें हुईं रद्द।