राजधानी पटना में राबड़ी आवास पर सीढ़ी से उतरने के दौरान लालू यादव का संतुलन बिगड़ गया, जिसकी वजह से वह गिर गए। लालू यादव के कमर और कंधे में चोट आई है। बाद में उनका एमआरआई भी कराया गया जिसमें उनका दाहिना कंधा फैक्चर बताया जा रहा है। लालू यादव के दाहिने कंधे की हड्डी टूट गई है साथ ही उनके कमर में भी चोट आने की बात भी कही जा रही है। । प्लास्टर के बाद वे घर आ गए हैं। डॉक्टर्स ने घर पर ही रहकर आराम करने की सलाह दी है।
दूसरी तरफ लालू प्रसाद यादव को चोट लगने की सूचना जैसे ही बाहर आई हजारों की संख्या में उनके शुभचिंतक, पार्टी कार्यकर्ता आवास के आसपास जुटने लगे और अपने नेता के स्वास्थ्य की जानकारी लेने में लगे रहे। बता दें कि लालू यादव पहले से ही किडनी समेत अन्य दूसरी बीमारी से ग्रसित हैं। हाल ही में लालू यादव जेल से जमानत पर रिहा होकर दिल्ली से पटना पहुंचे थे। लालू यादव किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर भी जाने वाले हैं। इसके लिए उन्हें कोर्ट से मंजूरी भी मिल गई है।