वैसे तो हरियाणा राज्य के कई खिलाड़ी ओलिंपिक में मेडल हासिल कर चुके हैं हालांकि यह पहला मौका है जब कोई खिलाड़ी गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रहा। इसी वजह से अब हरियाणा नीरज चोपड़ा को 26 जनवरी के परेड के लिए बनाए जाने वाली खास झांकी में शामिल करने का फैसला किया है। इस बात की पुष्टि उन्होंने ट्विटर पर की।
मुख्य आकर्षण होंगे नीरज:डीपीआर हरियाणा ने ट्वीट किया, ’26 जनवरी की परेड में इस बार हरियाणा की झांकी शामिल होगी। 10 ओलंपियन झांकी का हिस्सा होंगे. नीरज चोपड़ा की आदमकद प्रतिकृति इसका मुख्य आकर्षण होगी। आज दिल्ली में आधिकारिक तौर पर झांकी का परिचय कराया जाएगा। यह झांकी सूचना, जनसंपर्क और भाषा विभाग की ओर से तैयार की गई है।’
नीरज चोपड़ा ने यूएसए में प्रशिक्षण शुरू कर दिया है क्योंकि वह आगे के व्यस्त सीजन की तैयारी कर रहे हैं। नीरज विश्व चैम्पियनशिप, डायमंड लीग में प्रतिस्पर्धा करेंगे। इसके अलावा नीरज 2022 के राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों में अपने खिताब की रक्षा करने की कोशिश करेंगे। झांकियां नई दिल्ली के लाल किले तक जाएंगी और वहां सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए लगाई जाएंगी।