scriptRBI New Order: लोन के मामले में रिजर्व बैंक का बड़ा फैसला, अब बैंकों ने ये डॉक्यूमेंट देने में की देरी तो साथ में देना होगा हर्जाना | rbi new order on property document banks nbfcs have to give compensation in these cases | Patrika News
राष्ट्रीय

RBI New Order: लोन के मामले में रिजर्व बैंक का बड़ा फैसला, अब बैंकों ने ये डॉक्यूमेंट देने में की देरी तो साथ में देना होगा हर्जाना

RBI New Order: भारतीय रिजर्व बैंक ने लोन के मामले में ग्राहकों के हक में बुधवार को बड़ा निर्णय लिया है। लोन लेने वालों के सामने आने वाली समस्याओं का समाधान करने और विनियमित संस्थाओं के बीच जिम्मेदार ऋण देने के आचरण को बढ़ावा देने के लिए आरबीआई ने नए निर्देश जारी किए है।

Sep 13, 2023 / 10:45 am

Shaitan Prajapat

भारतीय रिजर्व बैंक

भारतीय रिजर्व बैंक

rbi New Order : भारतीय रिजर्व बैंक ने लोन के मामले में ग्राहकों के हक में बुधवार को बड़ा निर्णय लिया है। लोन लेने वालों के सामने आने वाली समस्याओं का समाधान करने और विनियमित संस्थाओं के बीच जिम्मेदार ऋण देने के आचरण को बढ़ावा देने के लिए आरबीआई ने नए निर्देश जारी किए है। आरबीआई के नए फैसले के मुताबिक, लोन चुकाने बाद प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट वापस देने में बैंक, एनबीएफसी या हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां देरी करते हैं तो उन्हें ग्राहकों को हर्जाना देना होगा। केंद्रीय बैंक के इस फैसले से लोन चुकाने वाले ग्राहकों को काफी फायदा होगा।

https://twitter.com/ANI/status/1701803865065369661?ref_src=twsrc%5Etfw


रिजर्व बैंक ने इनको जारी किया नया आदेश

रिजर्व बैंक ने प्रॉपर्टी पर लोन के मामले में बुधवार की सुबह नया आदेश जारी किया है। आरबीआई ने ऑर्डर स्मॉल फाइनेंस बैंकों समेत सभी कमर्शियल बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों, सहकारी बैंकों, एनबीएफसी, हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों व एसेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनियों को यह नया आदेश जारी किया है।

यह भी पढ़ें

Food Poisoning : तेलंगाना के बाद बिहार में जहरीला भोजन खाने से 50 बच्चे बीमार, अस्पताल में भर्ती



रिजर्व बैंक को मिल रही थी शिकायत

आपको बता दें कि इस संबंध में रिजर्व बैंक को लंबे समय में शिकायतें मिल रही थी। लोन को पूरा चुकाने या सेटल करने के बाद भी ग्राहकों को बैंकों और एनबीएफसी आदि प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट समय में नहीं दे रहे है। ऐसे में विवाद और मुकदमेबाजी जैसी स्थितियां उत्पन्न हो रही थी। इसलिए केंद्रीय बैंक ने यह निर्देश जारी किए है।

यह भी पढ़ें

Sanatan Dharm Row: सनातन धर्म पर विवादित बयान से बढ़ीं उदयनिधि की मुश्किलें, दिल्ली यूपी-बिहार के बाद अब मुंबई में भी FIR दर्ज

Hindi News / National News / RBI New Order: लोन के मामले में रिजर्व बैंक का बड़ा फैसला, अब बैंकों ने ये डॉक्यूमेंट देने में की देरी तो साथ में देना होगा हर्जाना

ट्रेंडिंग वीडियो