scriptराशिद खान को 10 करोड़ इनाम देने वाले दावे पर सामने आया सच, रतन टाटा ने खुद बताई सच्चाई | Ratan Tata denies claim of giving Rs 10 crore reward to Rashid Khan | Patrika News
राष्ट्रीय

राशिद खान को 10 करोड़ इनाम देने वाले दावे पर सामने आया सच, रतन टाटा ने खुद बताई सच्चाई

अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान को 10 करोड़ रुपये इनाम देने वाले दावा का सच सामने आ गया है। सोमवार को रतन टाटा ने खुद इस खबर सच्चाई बताई है। आइए जानते हैं टाटा ग्रुप के चेयरमैन ने क्या कहा?

Oct 30, 2023 / 08:36 pm

Shivam Shukla

Ratan Tata on Rashid Khan

Ratan Tata

सोशल मीडिया पर लाखों फेक मैसेजेज फार्वर्ड होते हैं। इसी कड़ी में एक और मेसेज काफी ज्यादा शेयर किया जा रहा है। जिसमें दावा किया गया है कि भारतीय दिग्गज बिजनेसमैन और टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा ने अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान को 10 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। अब इस वायरल मैसेज का सच सामने आ गया है। रतन टाटा ने खुद लोगों के सामने इसकी सच्चाई लाई है।

https://twitter.com/RNTata2000/status/1718854586734371181?ref_src=twsrc%5Etfw

रतन टाटा ने खुद बताई सच्चाई

रतन टाटा ने सोमवार को अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट एक्स ( पूर्व में ट्विटर ) पर खंडन किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “ मैने ICC या किसी अन्य क्रिकेट फैकेल्टी को किसी खिलाड़ी के ऊपर जुर्माना या इनाम को लेकर कोई सुझाव नहीं दिया है। मेरा क्रिकेट से दूर- दूर तक कोई कनेक्शन नहीं है।

उन्होंने आगे लिखा, “ कृपया किसी भी ऐसे वाट्सएप फार्वर्ड और वीडियोज पर तब तक विश्वास ना करें, जब तक कि मेरे ऑफिशियल प्लेटफार्म से सामने ना आये।”

ये है पूरा मामला

दरअसल, बीते सप्ताह अपगानिस्तान ने पाकिस्तान को करारी हार दी थी। जीत की खुशी में क्रिकेटर राशिद खान ने भारतीय तिरंगा झंडा मैदान में लहराया था। इस मामले में ICC ने उनपर कार्रवाई करते हुए 55 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया। इसके बाद वाट्सएप, फेसबुक समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दावा किया जा रहा था कि भारतीय दिग्गज बिजनेसमैन रतन टाटा ने राशिद खान को 1 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है।

Hindi News/ National News / राशिद खान को 10 करोड़ इनाम देने वाले दावे पर सामने आया सच, रतन टाटा ने खुद बताई सच्चाई

ट्रेंडिंग वीडियो