रश्मिका के वीडियो पर सेलिब्रेटीज ने आपत्ति जताई
रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो को लेकर विभिन्न क्षेत्र की हस्तियों ने कानूनी कार्रवाई की मांग उठाई है। अभिनेता अमिताभ बच्चन ने एक्स पर लिखा, इस मामले में कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। केंद्रीय आइटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके प्लेटफॉर्म पर इस तरह के गलत वीडियो और सूचनाएं शेयर नहीं की जाएं। अप्रेल 2023 में आईटी नियमों के तहत प्लेटफॉर्म्स जिम्मेदारी तय की गई थी।
अभिनेत्री मंदाना को लिफ्ट में खड़ी दिखा दिया
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में रश्मिका मंदाना लिफ्ट में खड़ीं नजर आ रही हैं। फैक्ट चेकिंग वेबसाइट ऑल्ट न्यूज से जुड़े अभिषेक ने एक्स पर बताया कि वीडियो डीप फेक तकनीक का इस्तेमाल कर बनाया गया। वीडियो में दिखने वाली युवती रश्मिका मंदाना नहीं है। हालांकि वीडियो इतनी सफाई से बनाया गया कि आम लोगों के लिए पहचान पाना बेहद मुश्किल है कि यह फेक है।
…तो घसीटा जा सकता है अदालत में
आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर का कहना है कि जैसे ही कोई यूजर वीडियो या सूचना को फेक रिपोर्ट करता है तो 36 घंटे के भीतर इसे हटाने का नियम है। उन्होंने एक्स पर लिखा, अगर प्लेटफॉर्म ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें अदालत में घसीटा जा सकता है। डीप फेक नई और ज्यादा खतरनाक तकनीक है। इससे सभी प्लेटफॉर्म को निपटना होगा।
यह भी पढ़ें– Ring around Saturn Planet: पृथ्वी से नहीं दिखेंगे शनि के छल्ले, 18 महीने बाद कहां हो जाएंगे ‘गायब’