यह भी पढ़ें – Agnipath Scheme पर बैकफुट पर मोदी सरकार, योजना में संशोधन शुरू राजनाथ सिंह ने कहा कि, इस प्रक्रिया के जरिए बहुत सारे नौजवानों को अग्निवीर बनने की पात्रता स्वत: मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि, ‘मैं देश के नौजवानों से कहना चाहता हूं कि, सेना में भर्ती की वे तैयारी करें और उसका लाभ उठाएं।’
बता दें कि देश के कई राज्यों में लगातार तीसरे दिन अग्निपथ योजना को लेकर बवाल मचा हुआ है। बिहार के कई जिलों में छात्रों का उग्र प्रदर्शन जारी है। शुक्रवार सुबह भी बेगूसराय से लेकर अन्य जिलों में प्रदर्शन के दौरान रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है।
प्लेटफॉर्म पर उपद्रवियों ने तोड़फोड़ की है। तेलंगाना से भी हिंसक प्रदर्शन की खबरें सामने आई हैं। यहां रेलवे ट्रैक जाम करने के साथ ही ट्रेन की बोगियों में आग लगाने की बात सामने आई है।
यह भी पढ़ें – Agnipath Scheme को ले फैलाएं जा रहे ये झूठ, सरकार ने पोस्टर जारी कर सावधान रहने को कहा