scriptराजीव चंद्रशेखर का कांग्रेस पर बड़ा हमला, कहा- Congress बनीं देश की सबसे बड़ी फ्रॉड पार्टी | Rajiv Chandrashekhar big statement agaisnt Congress biggest fraud party country cwc meeting rahul gandhi | Patrika News
राष्ट्रीय

राजीव चंद्रशेखर का कांग्रेस पर बड़ा हमला, कहा- Congress बनीं देश की सबसे बड़ी फ्रॉड पार्टी

भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) ने कांग्रेस पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। BJP नेता ने कांग्रेस (Congress) पर गाली गलौज की राजनीति का आरोप लगाया।

नई दिल्लीNov 30, 2024 / 01:06 pm

Akash Sharma

Rajeev Chandrasekhar

Rajeev Chandrasekhar on Congress

भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) ने कांग्रेस पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। BJP नेता ने कांग्रेस (Congress) पर गाली गलौज की राजनीति का आरोप लगाया। राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि कांग्रेस जब चुनाव में हार जाती है तो लोकतंत्र को गाली देती है। बीजेपी नेता राजीव चंद्रशेखर ने मीडिया से खास बातचीत में कहा, “आप सब जानते हैं और लोग भी जान चुके हैं कि कांग्रेस पार्टी की जब हार होती है। राहुल गांधी या तो भारत में या फिर बाहर जाकर देश, लोकतंत्र, न्यायपालिका और EVM के बारे में गाली गलौज करते हैं और उनका एक सिलसिला चला हुआ है। कांग्रेस के नेता और राहुल गांधी इस तरह के बयान देते हैं तो उनके कार्यकर्ता भी यही करेंगे, वह भी बोलेंगे और गाली गलौज की राजनीति करेंगे, क्योंकि राहुल के नेतृत्व में कांग्रेस की हार हो रही है।’

‘फ्रॉड पार्टी के नेता ऐसे फ्रॉड स्टेटमेंट ही देंगे’

बीजेपी नेता कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा, “कांग्रेस एक फ्रॉड पार्टी है और कांग्रेस के अंदर ऐसे कई नेता हैं, जो इस फ्रॉड के साथ जुड़ना नहीं चाहते हैं। वह कितनी बार लोगों को झूठ बोलेंगे और उस झूठ से भड़काने की कोशिश करेंगे। उनके नेता यह भी कह रहे हैं कि हम कितना झूठ बोलेंगे, जबकि वह सब जानते हैं कि बैलेट पेपर से पहले माहौल बनता था और बूथ फिक्सिंग होती थी। मैं बड़े जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं कि कांग्रेस देश की एक बहुत बड़ी फ्रॉड पार्टी बन गई है और फ्रॉड पार्टी के नेता ऐसे फ्रॉड स्टेटमेंट ही देंगे। दुनिया के सभी देश भारत की डेमोक्रेसी को देखकर गर्व से बात करते हैं। हमारे यहां इलेक्शन कमीशन एक दिन में 70 करोड़ लोगों का वोट गिनता है, इसलिए बाहर के सभी देश इस प्रक्रिया को बहुत ही आदर के साथ देखते हैं। हालांकि, यहां पर कांग्रेस के नेता गाली देते हैं यही सच है कि कांग्रेस देश की सबसे बड़ी फ्रॉड पार्टी बनी हुई है।”

Hindi News / National News / राजीव चंद्रशेखर का कांग्रेस पर बड़ा हमला, कहा- Congress बनीं देश की सबसे बड़ी फ्रॉड पार्टी

ट्रेंडिंग वीडियो