scriptबारिश और शीतलहर से छूटी कंपकंपी, अगले सात दिन कड़ाके की सर्दी | Rain and cold wave have caused shivers, severe cold for the next seven days | Patrika News
राष्ट्रीय

बारिश और शीतलहर से छूटी कंपकंपी, अगले सात दिन कड़ाके की सर्दी

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के कई राज्यों में सोमवार को बारिश और शीतलहर से सर्दी के तेवर तीखे हो गए। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अगले सात दिन के लिए सर्दी की चेतावनी जारी की है।

नई दिल्लीDec 24, 2024 / 07:57 am

Shaitan Prajapat

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के कई राज्यों में सोमवार को बारिश और शीतलहर से सर्दी के तेवर तीखे हो गए। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अगले सात दिन दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, झारखंड और बिहार में कड़ाके की सर्दी की चेतावनी जारी की है। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में शीतलहर की चेतावनी दी गई है। विभाग ने सोमवार को बताया कि ताजा विक्षोभ के कारण 27 और 28 दिसंबर के बीच उत्तर पश्चिमी भारत और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में वर्षा और बर्फबारी हो सकती है। राजस्थान, मध्य प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित कुछ राज्यों में अगले तीन-चार दिन में गरज के साथ ओलावृष्टि और बारिश के आसार है।

फसल को फायदा

पिछले दो दिन में दिल्ली, राजस्थान और उत्तर भारत के कुछ राज्यों में हो रही मावठ (दिसंबर की वर्षा) रबी की फसल के लिए फायदेमंद है। मावठ असिंचित भूमि पर उगाई फसलों के लिए अमृत समान होती है। ये फसलें सर्दी की बारिश पर ही निर्भर रहती हैं।

शिमला-कुल्लू समेत इन जगहों पर हो रही बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बर्फबारी हो रही है। प्रदेश में ठंड की स्थिति ऐसी है कि सात स्थानों पर तापमान शून्य से नीचे जा चुका है, जहां पानी जमने लगा है। सुबह के समय में बर्फ जमने की वजह से वाहनों को चलाने में पर्यटकों को काफी परेशानी हो रही है। वहीं मौसम विभाग ने एक सप्ताह तक शीतलहर और घने कोहरे की चेतावनी जारी की है।
यह भी पढ़ें

ठगी कैसे करते है जंप्ड डिपॉजिट स्कैम? जानिए बचाव के उपाय, कहां करें शिकायत


बारिश और शीतलहर से छूटी कंपकंपी

उत्तर भारत के कई राज्यों में दो दिन से बादल छाए हुए है। इसके साथ ही शीत लहर की वजह से ठिठूरन बढ़ गई है। हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में बारिश होने के कारण अधिकतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। आईएमडी के अनुसार, चंडीगढ़ में दिन में हल्की बारिश हुई और अधिकतम तापमान 13.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 6 डिग्री कम है।

Hindi News / National News / बारिश और शीतलहर से छूटी कंपकंपी, अगले सात दिन कड़ाके की सर्दी

ट्रेंडिंग वीडियो