scriptIRCTC eTicketing System : रेलवे ने लोकसभा चुनाव 2024 से पहले घटाया किराया, अब 10 रुपए में होगी 50 किलोमीटर यात्रा | Railways Reduced Fare Before Lok Sabha elections 2024, Now 50 Kilometer Journey In Just 10 Rupees | Patrika News
राष्ट्रीय

IRCTC eTicketing System : रेलवे ने लोकसभा चुनाव 2024 से पहले घटाया किराया, अब 10 रुपए में होगी 50 किलोमीटर यात्रा

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले रेलवे (Indian Railway) ने किराया (Rail Fare) घटा दिया है। आईआरसीटीसी (IRCTC Next Generation eTicketing System) को किराए में बदलाव के लिए आदेश जारी कर दिया गया है। अब 50 किलोमीटर की यात्रा पर Minimum Fare 10 रुपए किराया चुकाना होगा। पहले 30 रुपए चुकाने पड़ रहे थे। अब इतने पैसें 90 किलोमीटर की यात्रा हो पाएगी।

Feb 23, 2024 / 05:43 pm

Anand Mani Tripathi

Railways Reduced Fare Before Lok Sabha elections 2024 IRCTC Next Generation eTicketing System

Railways Reduced Fare IRCTC Ticket Booking :लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भारतीय रेलवे बोर्ड ने जनरल टिकट का किराया कम कर दिया है। अब जनरल टिकट लेकर 50 किलोमीटर सफर करने के लिए मात्र 10 रुपए किराया देना होगा। यह पहले 30 रुपए था। रेलवे बोर्ड ने तत्काल प्रभाव से आदेश जारी कर दिया है। कोरोना काल तक यही किराया था लेकिन इसके बाद जब ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया तो रेलवे ने किराया बढ़ाकर 10 से 30 रुपए कर दिया गया। रेलवे बोर्ड ने यूटीएस सिस्टम और यूटीएस एप में बदलाव करने का आदेश जारी कर दिया है। लोकल टिकट बुकिंग करने वाले आईआरसीटीसी के सॉफटवेयर में भी बदलाव आदेश जारी कर दिए गए है।

दैनिक रेलयात्रा में तीन गुना पैसा चुका रहे मजदूरों और दैनिक यात्रियों को भारतीय रेलवे बोर्ड के इस फैसले से बड़ा लाभ होने जा रहा है। अब 50 किलोमीटर की परिधि में रहने वाले लोग मात्र 10 रुपए में आवाजाही कर सकेंगे। फिर चाहे जयपुर के रेलयात्री हों या भोपाल के। दिल्ली के रेलयात्री हों या फरीदाबाद के। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि 50 से हर 10 से 15 किलोमीटर तक यात्रा करने पर 5 रुपए बढ़ जाता है। इसका मतलब यह कि अब 30 रुपए में यात्री 90 किलोमीटर तक की यात्रा कर पाएंगे।

रेलवे ने कोरोना काल में लोकल ट्रेनों को एक्सप्रेस ट्रेन के रूप में नामित कर दिया था। सामान्य ट्रेनों का संचालन भी बंद कर दिया गया था। इसके कारण इनका किराया 10 रुपए से बढ़कर 30 रुपए हो गया था। एक्सप्रेस ट्रेनों का सबसे कम किराया 30 रुपए है। अब फिर से इसे सामान्य कर दिया है तो यह किराया कम हो गया है। इससे देश के लाखों दैनिक यात्रियों को लाभ होने जा रहा है। ट्रेनों की श्रेणी बदलने से अन्य यात्रियों को भी लाभ हो सकता है।

Hindi News / National News / IRCTC eTicketing System : रेलवे ने लोकसभा चुनाव 2024 से पहले घटाया किराया, अब 10 रुपए में होगी 50 किलोमीटर यात्रा

ट्रेंडिंग वीडियो