scriptत्योहार को देखते हुए रेलवे आज से शुरू कर रहा ये ट्रेनें, जानिए टाइम टेबल और रूट | railway start new trains from today see list | Patrika News
राष्ट्रीय

त्योहार को देखते हुए रेलवे आज से शुरू कर रहा ये ट्रेनें, जानिए टाइम टेबल और रूट

रेलवे ने त्योहारों को देखते हुए दिल्ली से बिहार रूट के लिए खास ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। ये गाड़ियां 11 अक्टूबर से 20 नवंबर के बीच विभिन्न रुटों पर चलेंगी। इनमें नई दिल्ली/आनंद विहार टर्मिनस से मुज्जफरपुर, दरभंगा, बरौनी, सहरसा और जयनगर स्टेशनों तक के लिए गाड़ियां शामिल रहेंगी।
 

Oct 11, 2021 / 09:45 am

Ashutosh Pathak

train.jpg
नई दिल्ली।

दशहरा, दीपावली और छठ पूजा को देखते हुए रेलवे आज यानी 11 अक्टूबर से कुछ नई ट्रेनें शुरू कर रहा है। कोरोना महामारी को देखते हुए रेलवे चाहता है कि ट्रेनों में इस बार पहले जैसी भीड़ की स्थिति नहीं हो, वरना कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा।
रेलवे ने त्योहारों को देखते हुए दिल्ली से बिहार रूट के लिए खास ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। ये गाड़ियां 11 अक्टूबर से 20 नवंबर के बीच विभिन्न रुटों पर चलेंगी। इनमें नई दिल्ली/आनंद विहार टर्मिनस से मुज्जफरपुर, दरभंगा, बरौनी, सहरसा और जयनगर स्टेशनों तक के लिए गाड़ियां शामिल रहेंगी। यात्रियों को कोरोना नियमों का पालन करना होगा और इन गाड़ियों की सभी बोगियां रिजर्व कैटेगरी के तहत होंगी।
यह भी पढ़ें
-

पोस्ट आफिस की इस योजना में निवेश आपको कुछ ही साल में बना देगी मालामाल

– 01676 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर 11 अक्टूबर से 17 नवंबर तक हफ्ते (सोम और बुध) में दो दिन
– 01675 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल 12 अक्टूबर से 18 नवंबर तक हफ्ते में दो दिन (मंगल और गुरु)
– 01670 नई दिल्ली-दरभंगा नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 11 अक्टूबर से 18 नवंबर तक हफ्ते में दो दिन (सोम और गुरु को)
– 01669 दरभंगा-नई दिल्ली (वापसी) 12 अक्टूबर से 19 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन (मंगल और शुक्र)
– 01638 नई दिल्ली-बरौनी-नई दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 12 अक्टूबर से 20 नवंबर तक हफ्ते में दो दिन (मंगल और शुक्र)
– 01637 बरौनी-नई दिल्ली (वापसी रूट) 13 अक्टूबर से 20 नवंबर तक हफ्ते में दो दिन (बुध और शनि)
– 01662 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 11 अक्टूबर से 18 नवंबर तक हफ्ते में दो दिन (सोम और गुरु)
– 01661 सहरसा-आनंद विहार (वापसी रूट) 12 अक्टूबर से 19 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन (मंगल और शुक्र)
– 01668 आनंद विहार-जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 12 अक्टूबर से 20 नवंबर तक हफ्ते में दो दिन (मंगल और शुक्र)
– 01667 जयनगर-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल (वापसी रूट) 13 अक्टूबर से 20 नवंबर तक (बुध और शनि)
यह भी पढ़ें
-

Pan Card खो गया है या उसमें कराना चाहते हैं कोई सुधार, तो अपनाइए यह आसान तरीका

रेलवे के मुताबिक, कोरोना संक्रमण में कमी आने के साथ उत्तर-मध्य रेलवे में लगभग 96 प्रतिशत मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू कर दिया गया है। प्रतिबद्ध ढुलाई गलियारे में न्यू भाऊपुर-न्यू खुर्जा खंड पर 7,000 से अधिक मालगाड़ियां चलाई जा चुकी हैं।

Hindi News / National News / त्योहार को देखते हुए रेलवे आज से शुरू कर रहा ये ट्रेनें, जानिए टाइम टेबल और रूट

ट्रेंडिंग वीडियो