सांसदी रद्द होने के कल पहली बार वायनाड जाएंगे राहुल
राहुल कल यानी कि मंगलवार, 11 अप्रैल को अपनी पूर्व लोकसभा सीट वायनाड का दौरा करेंगे। सांसदी रद्द होने के बाद राहुल का यह पहला वायनाड दौरा होगा। राहुल के इस वायनाड दौरे की जानकारी आज सोमवार, 10 अप्रैल को ही सामने आई है।
जनसभा को संबोधित करने के साथ करेंगे एक रोड शो
अपनी पूर्व लोकसभा सीट वायनाड में राहुल एक जनसभा का आयोजन करेंगे। इस जनसभा को राहुल संबोधित करेंगे। इतना ही नहीं, वायनाड में कल ही राहुल का एक रोड शो भी होगा। वायनाड में कल आयोजित होने वाली राहुल की जनसभा और रोड शो में बड़ी तादाद में लोगों के जुटने की संभावना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विपक्ष पर हमला, कहा – ‘सिर्फ अपने कुनबे को फलता-फूलता देखना चाहते हैं ये लोग’
किस वजह से रद्द हुई राहुल की सांसदी? दरअसल 2019 लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान राहुल ने मोदी सरनेम पर विवादित बयान दिया था। राहुल ने कहा था कि सभी मोदी सरनेम वाले लोग चोर होते हैं। राहुल के इस बयान पर उनके खिलाफ सूरत कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मुकदमे में सूरत कोर्ट ने 23 मार्च को राहुल को दोषी करार देते हुए 2 साल की सज़ा सुनाई।
जमानत की मदद से राहुल जेल जाने से तो बच गए, पर दोषी पाए जाने और सज़ा की वजह से राहुल अपनी सांसदी नहीं बचा सके। 24 मार्च को लोकसभा सचिवालय (Lok Sabha Secretariat) ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को रद्द कर दिया।