“कश्मीर के लोगों से करता हूं मोहब्बत” कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू कश्मीर के लोगों से मैं मोहब्बत करता हूं। यह रिश्ता बहुत पुराना है। जम्मू कश्मीर में कांग्रेस (Congress) ने निडरता से काम किया है। कांग्रेस का गठबंधन होगा लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं की अनदेखी नहीं होनी चाहिए।
“जम्मू कश्मीर के लोगों का प्रतिनिधित्व जरूरी” नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि अलग-अलग राज्यों में चुनावों की घोषणा होने के बाद मैंने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की और इसके बाद हमने तय किया कि हमें सबसे बहले जम्मू कश्मीर जाना चाहिए। हम देश के लोगों को यह संदेश देना चाहते हैं कि हमारे लिए जम्मू कश्मीर के लोगों का प्रतिनिधित्व सबसे जरूरी है।
“नफरत को प्रेम से हराएंगे” राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एक संदेश देते हुए कहा कि नफरत को केवल प्रेम से ही हराया जा सकता है। हमें नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है और नफरत को प्रेम से हराएंगे।