कांग्रेसी नेताओं के आरोपों से भड़के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया
इससे पहले राहुल गांधी को लिखे पत्र पर कांग्रेसी नेताओं के आरोपों से भड़के मनसुख मंडाविया ने जवाब देते हुए कहा था कि “कल मुझे राजस्थान के 3 सांसदों ने पत्र लिखा था कि राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा में गए हुए कई लोगों को कोविड पॉजिटिव पाया गया है। हिमाचल CM भी भारत जोड़ो यात्रा में गए थे, उसमें कोविड पॉजिटिव पाए गए। मैंने राहुल गांधी और अशोक गहलोत को पत्र लिखकर इस बारे में बताया। भारत सरकार का स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते यह मेरा दायित्व है कि देश में कोरोना ना फैले।” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि “जिस तरह से आज लेटर लिखे जाने के बाद कहा जा रहा है आपको लेटर नहीं लिखना चाहिए, क्यों लिखा? मैं भारत सरकार का स्वास्थ्य मंत्री हूं, जिसके नाते मेरा दायित्व है कि देश में कोरोना न फैले। एक देश का स्वास्थ्य मंत्री अपने दायित्व का पालन करता है। कोरोना न फैले उसके लिए सुचना देता है तो उस पर आरोप लगाना मेरे दायित्व के पालन करने से रोकना है।”
राहुल गांधी के दिल्ली आने पर दिख रहा है ओमिक्रोन
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “आज जब राहुल गांधी पदयात्रा करते हुए दिल्ली में आ रहे हैं तब उनको ओमिक्रोन दिख रहा है। ओमिक्रोन के मामले अगस्त से पकड़े जा रहे हैं। अगर यह तब से आ रहे हैं तो PM मोदी की गुजरात की रैलियों पर क्यों रोक नहीं लगी? मिलेट लंच क्यों हुआ? सदन बिना मास्क क्यों चला?”