scriptRahul Gandhi ने चिखली के किसानों से मांगी माफी, जानिए क्या है वजह | Rahul Gandhi apologized to the farmers of Chikhli, know the reason | Patrika News
राष्ट्रीय

Rahul Gandhi ने चिखली के किसानों से मांगी माफी, जानिए क्या है वजह

Maharashtra Assembly Election: मंगलवार को कांग्रेस नेता Rahul Gandhi को चिखली में एक चुनावी सभा को संबोधित करना था लेकिन विमान में आई तकनीकी खराबी के चलते चिखली नहीं पहुंच सके। इसके लिए उन्होंने किसानों से माफी मांगी है।

मुंबईNov 12, 2024 / 03:20 pm

Ashib Khan

Rahul Gandhi: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election) प्रचार चरम पर है। मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को चिखली में एक चुनावी सभा को संबोधित करना था लेकिन विमान में आई तकनीकी खराबी के चलते चिखली नहीं पहुंच सके। इसके लिए उन्होंने किसानों से माफी मांगी है। राहुल गांधी ने एक वीडियो जारी कर महाराष्ट्र की जनता के लिए एक संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि मैं आप सभी से माफी चाहता हूं। मुझे आज चिखली आना था। वहां मुझे सोयाबीन के किसानों से मिलना था और एक जनसभा को भी संबोधित करना था, लेकिन हवाई जहाज में तकनीकी खरीबी के कारण नहीं आ पाया। 

‘INDIA गठबंधन की सरकार आपका ख्याल रखेगी’

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आगे कहा कि मैं जानता हूं कि महाराष्ट्र में किसानों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बीजेपी की सरकार सोयाबीन और कपास के किसानों को सही दाम नहीं देती है। मैं आपसे कहना चाहता हूं कि इंडिया गठबंधन की सरकार आपका ख्याल रखेगी और तुरंत आपकी समस्याओं का हल निकालने का प्रयास करेगी। 

वायनाड में किया प्रियंका गांधी के लिए प्रचार

वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए राहुल गांधी ने सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के लिए चुनाव प्रचार किया। इस दौरान राहुल गांधी ने ‘आई लव वायनाड’ लिखी टी-शर्ट भी पहनी थी। राहुल गांधी ने कहा था कि मैं प्रियंका गांधी को चुनौती देना चाहता हूं कि वायनाड के लोगों ने मुझे इतना प्यार और स्नेह दिया कि मेरी राजनीति बदल गई। मुझे अहसास हुआ कि नफरत का मुकाबला करने के लिए एकमात्र हथियार स्नेह है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस दौरान लोगों से प्रियंका गांधी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। 

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होगा मतदान

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में मतदान होगा। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। किसी भी गठबंधन को सरकार बनाने के लिए 145 सीटें चाहिए होंगी। 

Hindi News / National News / Rahul Gandhi ने चिखली के किसानों से मांगी माफी, जानिए क्या है वजह

ट्रेंडिंग वीडियो