कहां हुई चोरी?
आपको भी जानकर हैरानी होगी कि दिल्ली में ब्लू लाइन मेट्रो पर केबल की चोरी का मामला सामने आया है। ये घटना कीर्ति नगर-मोती नगर के बीच हुई है। जहां मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच की केबल ही चोरी हो गई।
DMRC ने दी जानकारी
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए DMRC ने बताया “मोती नगर और कीर्ति नगर के मध्य केबल चोरी होने की वजह से ब्लू लाइन पर सेवाओं में देरी हो रही है, असुविधा के लिए खेद है।”
DMRC पर उठे सवाल
मेट्रो की सेवा बंद होने पर नाराज यात्रियों ने डीएमआरसी से सवाल किया की DMRC के स्टाफ और अधिकारियों को इतनी सैलरी क्यों दी जाती है क्यों ट्रैवलर्स को ही दिक्कत का सामना करना पड़ता है। साथ ही सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा डीएमआरसी फ्यूचर सेफ नहीं है।