script50 रुपये में बनेगा PVC आधार कार्ड, न गलेगा और न ही होगा खराब | PVC Aadhaar Card can be ordered online for 50 Rs. only | Patrika News
राष्ट्रीय

50 रुपये में बनेगा PVC आधार कार्ड, न गलेगा और न ही होगा खराब

PVC Aadhaar Card: क्या आप भी चाहते हैं कि आपका आधार कार्ड ऐसा हो जो न भीगे और न ही खराब हो? और उसे आसानी से घर बैठे ऑनलाइन बनवाया जा सके और वो भी सिर्फ 50 रुपये में? तो यह संभव है। आइए आपको बताते हैं कि कैसे….

Jan 04, 2024 / 12:22 pm

Tanay Mishra

pvc_aadhaar_card.jpg

PVC Aadhaar Card

आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज के समय में सबसे अहम डॉक्यूमेंट्स में से एक है। कई कामों के लिए आधार कार्ड की ज़रूरत पड़ती है। लेकिन आधार कार्ड के साथ एक परेशानी भी है। अगर इसे लैमिनेट नहीं कराया तो इसके भीगकर गलने और फटने की झंझट रहती है। ऐसे में सभी चाहते हैं कि उनका आधार कार्ड न ही भीगकर गले और न ही फटे। क्या आप भी एक मज़बूत आधार कार्ड चाहते हैं और वो भी घर बैठे? साथ ही इसके लिए ज़्यादा खर्चा भी नहीं चाहते? तो यह संभव है। मन में सवाल आना लाज़िमी है कि कैसे? इसका उपाय है पीवीसी आधार कार्ड (PVC Aadhaar Card)।


एटीएम कार्ड की तरह मज़बूत होता है पीवीसी आधार कार्ड

पीवीसी आधार कार्ड एटीएम कार्ड की तरह मज़बूत होता है। ऐसे में इसके भीगकर गलने, फटने की झंझट नहीं रहती।

सिर्फ 50 रुपये है बनवाने का खर्चा

पीवीसी आधार कार्ड को सिर्फ़ 50 रुपये खर्च करके बनवाया जा सकता है और वो भी घर बैठे-बैठे, ऑनलाइन।

बेहद आसान है पीवीसी आधार कार्ड बनवाना

पीवीसी आधार कार्ड बनवाना बेहद ही आसान है। आइए जानते हैं कैसे घर बैठे-बैठे ही ऑनलाइन पीवीसी आधार कार्ड बनवाया जा सकता है।

पीवीसी आधार कार्ड बनवाने की आसान स्टेप्स :-

सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाएं।
अब My Aadhaar Section में Order Aadhaar PVC Card पर क्लिक करें।
इसके बाद अपना 12 अंकों वाला आधार नंबर या 16 अंकों की वर्चुअल आईडी या फिर 28 अंकों की eID एंटर करें।
इसके बाद सिक्योरिटी कोड या कैप्चा एंटर करें।
इसके बाद नीचे Send OTP पर क्लिक करें।
अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। इस ओटीपी को एंटर करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
अब स्क्रीन पर PVC Aadhaar Card की प्रीव्यू कॉपी आ जाएगी, जिसमें आपके पीवीसी आधार कार्ड से जुड़ी सारी डिटेल्स होंगी।
स्क्रीन पर पीवीसी आधार कार्ड में दिखाई दे रही सारी डिटेल्स को एक बार वेरिफाई कर लें और डिटेल्स के पूरी तरह सही होने पर पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर कर दें।
सबसे लास्ट में पेमेंट करने का ऑप्शन आएगा। आप यूपीआई, नेट बैंकिंग या क्रेडिट/डेबिट कार्ड से 50 रुपये का पेमेंट कर दें।
इस प्रोसेस को पूरा करने के बाद पेमेंट पूरा होने के बाद आपका PVC Aadhaar Card ऑर्डर हो जाएगा और स्पीड पोस्ट के ज़रिए करीब 15 दिन में आपके घर आ जाएगा।

यह भी पढ़ें

WhatsApp ने नवंबर में भारत में किए 71 लाख से ज़्यादा अकाउंट्स बैन

Hindi News / National News / 50 रुपये में बनेगा PVC आधार कार्ड, न गलेगा और न ही होगा खराब

ट्रेंडिंग वीडियो