बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग
घटना की सूचना मिलने ही पुलिस मौके पर पहुंची और अकाली नेता के शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलवरों की तलाश में जुट गई है। हालांकि अभी तक एक भी हमलवार पकड़ में नहीं आया है। बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उन पर घात लगाकर हमला किया।
घटना के बाद दहशत का माहौल
सुरजीत सिंह अंखी ने एक बार अकाली दल अमृतसर से विधानसभा चुनाव लड़ा था। वह दो बार गांव के सरपंच रहे। वर्तमान में उनकी पत्नी गांव की सरपंच हैं। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है और इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है।
Rail Roko Andolan: किसान यूनियन पंजाब-हरियाणा में आज से 3 दिन रोकेगे ट्रेन, जानिए क्या हैं उनकी मांग?
पेट और सीने में लगी गोली
जानकारी के मुताबिक सुरजीत सिंह अपने गांव में एक किराने के दुकान के बाहर बैठे हुए थे। तभी 2 अज्ञात युवक बाइक पर आए और उन्होंने सुरजीत सिंह पर ताबड़तोड़ तीन गोलियां चलाईं। गोलियां अंखी के पेट और सीने पर लगी। बदमाश घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। सुरजीत सिंह को गोली लगने की खबर गांव में आग की तरह फैली और चीख-पुकार मच गई।