दरअसल, पंजाब की मान सरकार उन सभी प्रमुख हस्तियों की सुरक्षा बहाल करने पर विचार कर रही है जिन्हें अपनी जान को खतरा है और उन्होंने सुरक्षा के लिए अपील की है। हालांकि, पंजाब पुलिस ने इसकी जानकारी नहीं दी है कि किन पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े एक्टर व एक्ट्रेस की सुरक्षा को बढ़ाया गया है। ये सभी हस्तियां शख्सियत लुधियाना, बठिंडा, मोहाली, जालंधर, फिरोजपुर, पटियाला, मुक्तसर और अमृतसर की बताई जा रही हैं। मान सरकार 27 प्रमुख हस्तियों में से प्रत्येक को 4 से 6 गनमैन मुहैया करा सकती है जो इनकी सुरक्षा में 24 घंटे सुरक्षा में तैनात रहेंगे।
अलविदा Sidhu Moose Wala: रोते हुए पिता ने पगड़ी उतार मांगा इंसाफ
मान सरकार का डैमेज कंट्रोलवास्तव में पंजाब सरकार अब कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है। मूसेवाला की हत्या के बाद से सीएम मान के इस्तीफे तक की मांग की जा रही है। विपक्ष से लेकर कोर्ट तक हर तरफ से आप सरकार घिरी हुई है। ऐसे में भगवंत मान सरकार का ये कदम डैमेज कंट्रोल के रूप में देखा जा रहा है।
कोर्ट ने लगाई थी फटकार
गौरतलब है कि पंजाब और हरियाण हाईकोर्ट ने भी राज्य सरकार को फटकार लगाई थी कि किस आधार पर सुरक्ष वापस ली गई थी और इससे जुड़े दस्तावेज क्यों सार्वजनिक किये गए थे। इसके साथ ही 2 जून को होने वाली अगली सुनवाई में पंजाब सरकार से जवाब को तैयार रखने के आदेश भी दिए हैं। इसके लिए सरकार ने एक विशेष टीम का गठन किया है जो कानूनी पहलुओं पर विचार करते हुए कोर्ट में सरकार का पक्ष रखेगी।