क्योंकि भारत सरकार ने पीपीएफ से जुड़े नियमों में कल यानी 1 अक्टूबर को बदलाव होंगे। सरकार ने पिछले महीने ही इन नियमों में बदलाव से जुड़ा सर्कुलर जारी कर दिया था। पीपीएफ के किन नियमों में किया गया है बदलाव और इससे पीपीएफ खाता धारकों पर क्या असर पड़ेगा। चलिए आपको बताते हैं इस सबसे जुड़ी सारी जानकारी।
नाबालिग के लिए बदल दिए नियम
सरकार ने पीपीएफ के नियमों में बदलाव करते हुए फैसला लिया है कि अब नाबालिग के नाम पर खोले गए पीपीएफ अकाउंट में जमा किए गए पैसों पर पोस्ट ऑफिस की सेविंग्स अकाउंट के बराबर इंटरेस्ट मिलेगा। जब तक नाबालिग की उम्र 18 साल नहीं हो जाती है तब तक खाते पर पीपीएफ का इंटरेस्ट रेट लागू नहीं होगा। इसके साथ ही पीएफ खाते की मेच्योरिटी डेट नाबालिग के बालिक होने की तारीख के बाद से शुरू होगी।
NRI को नहीं मिलेगा इंटरेस्ट
पीपीएफ के बदले गए नियमों के तहत NRI के पीपीएफ अकाउंट के लिए नए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। फिलहाल किसी एनआरआई को पीएफ खाते के लिए अपनी रेजिडेंसी डिटेल्स नहीं देनी होती थी फिर भी उन्हें पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट जितना इंटरेस्ट दिया जाता है। लेकिन अब इसमें बदलाव हो जाएगा 1 अक्टूबर 2024 के बाद से ऐसे खातों में इंटरेस्ट रेट जीरो हो जाएगी। इसीलिए अगर किसी एनआरआई का पीपीएफ खाता है तो पहले वह इस नियम के बारे में पता कर ले और सभी जरूरी कार्रवाई कंप्लीट कर लें।
सिर्फ प्राइमरी अकाउंट में इंटरेस्ट
अगर किसी व्यक्ति के एक से ज्यादा पीपीएफ खाते चालू हैं तो उसे सिर्फ प्राइमरी अकाउंट में ही पीपीएफ का इंटरेस्ट दिया जाएगा। वह भी एक तय लिमिट के अंदर जमा किए गए पैसों पर ही इंटरेस्ट दिया जाएगा। उससे ज्यादा पैसे जीरो इंटरेस्ट के साथ वापस कर दिए जाएंगे।