scriptPublic Holiday: दो दिन बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज बैंक और सरकारी दफ्तर, जानें वजह | public holiday announce on 07 and 08 september holiday in school college bank govt office closed for 2 days | Patrika News
राष्ट्रीय

Public Holiday: दो दिन बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज बैंक और सरकारी दफ्तर, जानें वजह

Public Holiday: सितंबर का महीना शुरू हो गया है। यह पूरा माह त्योहार और छुट्टियों से भरा हुआ है। अगर आप 2 दिन की छुट्टियों को लेकर प्लान बना रहे है तो आपके लिए गुड न्यूज है।

नई दिल्लीSep 07, 2024 / 02:21 pm

Shaitan Prajapat

Public Holiday 2024
Public Holiday: सितंबर का महीना शुरू हो गया है। यह पूरा माह त्योहार और छुट्टियों से भरा हुआ है। अगर आप 2 दिन की छुट्टियों को लेकर प्लान बना रहे है तो आपके लिए गुड न्यूज है। आज से लगातार दो दिनों तक स्कूल-कॉलेज, बैंक और सरकारी दफ्तर की छुट्टी है। दरअसल, 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2024) पड़ रही है। इसके अगले दिन 8 अगस्त को रविवार है। इस प्रकार से लगातार दो दिनों तक स्कूलों से लेकर बैंक बंद रहेंगे।

देशभर में मनाई जाती है गणेश चतुर्थी

हर साल भाद्रपद मास के कृष्‍ण पक्ष की चतुर्थी को गणेश चतुर्थी मनाई जाती है। इसका महत्‍व पौराणिक मान्‍यताओं में सबसे खास माना गया है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान गणपति जी का धरती पर आगमन होता है। भक्तों के कष्टों को दूर करने के लिए 10 दिन तक गणपति बप्पा धरती पर रहते हैं। मान्यता है कि गणेश चतुर्थी पर माता पार्वती और शंकर जी के पुत्र गणेश जी का जन्म हुआ था। इस दिन घर में गणेश जी को विराजित करने से सालभर सुख, बरकत प्राप्त होती है।

7 सितंबर को सार्वजनिक अवकाश

शिक्षा विभाग के शिविरा पंचाग में पहले ही 7 सितंबर को अवकाश घोषित किया हुआ है। इस साल गणेश चतुर्थी 7 सितंबर को है ऐसे में महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज बैंक और सरकारी दफ्तर में अवकाश रहेगा।
यह भी पढ़ें

Pension Update: ‘अगले महीने से बंद हो जाएगी पेंशन’, सरकार ने पेंशनर्स को चेताया, जारी किया ये नया अपडेट


इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक

भारतीय रिजर्व बैंक हर महीने बैंक हॉलीडे की लिस्ट जारी करता है। आरबीआई की सूची के अनुसार, सात सितंबर गणेश चतुर्थी के मौके पर कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। इस लिस्ट में गणेश चतुर्थी के अवसर पर अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद – आंध्र प्रदेश, मुंबई, नागपुर, पणजी सहित कई जगह बैंकों की छुट्टी रहेंगी। अगले अलावा अगले दिन आठ सितंबर को रविवार पड़ रहा है। इस प्रकार से दो दिनों तक लगातार बैंक बंद रहेंगे।

Hindi News / National News / Public Holiday: दो दिन बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज बैंक और सरकारी दफ्तर, जानें वजह

ट्रेंडिंग वीडियो