प्रियंका ने शाह से की धनराशि जारी करने का आग्रह
उन्होंने गृह मंत्री से आपदा की गंभीरता को देखते हुए पुनर्वास प्रयासों का समर्थन करने के लिए आवश्यक धनराशि जारी करने पर तत्काल विचार करने का आग्रह किया। कांग्रेस नेता ने कहा कि एक बड़ा क्षेत्र प्रभावित हुआ है, बहुत से लोग मारे गए हैं, और कुछ परिवार पूरी तरह से खत्म हो गए हैं। प्रियंका गांधी ने संवाददाताओं से कहा, “हमने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को ज्ञापन दिया है। क्षेत्र (वायनाड) में तबाही पूरी हो चुकी है। प्रभावित लोगों ने अपना सबकुछ खो दिया है। ऐसी परिस्थितियों में अगर केंद्र सरकार कदम नहीं उठाती है तो इससे पूरे देश और खासकर पीड़ितों को बहुत बुरा संदेश जाएगा।” “प्रधानमंत्री ने पीड़ितों से मुलाकात की थी। उसके बाद जब मैं पीड़ितों से मिली तो उन्होंने उम्मीद जताई कि उन्हें कुछ राहत मिल सकती है। अब 4 महीने बीत चुके हैं और राहत नहीं मिली है। मैंने गृह मंत्री से अपील की है और उन्होंने हमारी बात बहुत विनम्रता से सुनी है। मैंने उनसे अपील की है कि हम राजनीति से ऊपर उठें और प्रभावित लोगों के दर्द और पीड़ा को सही मायने में समझें… केरल के सभी सांसदों की ओर से हमारी उनसे (केंद्रीय गृह मंत्री से) अपील है कि वे इस पर बहुत गंभीरता से विचार करें।” कांग्रेस महासचिव ने कहा कि गृह मंत्री ने उनसे कहा है कि उन्हें अब तक क्या किया गया है और आपदा प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए आगे क्या किया जा सकता है, इसका विवरण उपलब्ध कराया जाएगा। पार्टी सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि तबाही का पैमाना केंद्र के ध्यान की मांग करता है।
उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा “प्रियंकागांधीजी ने एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया और वायनाड में भयानक भूस्खलन त्रासदी के पीड़ितों के लिए तत्काल धनराशि जारी करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री के समक्ष एक प्रतिनिधित्व किया। तबाही का पैमाना केंद्र के ध्यान की मांग करता है और यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अभी तक कोई मदद नहीं मिली है। इस साल की शुरुआत में वायनाड में भूस्खलन से व्यापक क्षति हुई थी। राज्य के अनुमान के अनुसार 359 लोग मारे गए या लापता हैं।