एक अक्तूबर से 4 दिवसीय इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) कार्यक्रम की शुरुआत दिल्ली के प्रगति मैदान में होने जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे प्रगति मैदान, नई दिल्ली में 5G सेवाओं का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री IMC के छठे संस्करण का भी उद्घाटन करेंगे। IMC 2022 1 से 4 अक्टूबर तक न्यू डिजिटल यूनिवर्स की थीम के साथ आयोजित होने वाला है। दूरसंचार विभाग और सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) मिलकर IMC 2022 के छठे संस्करण का अनावरण करेंगे।
अक्टूबर महीने से बड़े शहरों में 5जी मोबाइल सर्विसेज की लॉन्चिंग होगी, बाद में छोटे बड़े सभी शहरों में सेवा का विस्तार किया जाएगा। आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कुछ दिन पहले बयान जारी किया था कि देश में 5G को धीरे-धीरे अलग-अलग फेज में लॉन्च किया जाएगा। पहले फेज के लिए 13 शहरों का चयन किया गया है जहां सबसे पहले 5जी लॉन्च होगा। इनमें मेट्रो शहर जैसे दिल्ली, मुंबई, कोलकाता आदि शामिल हैं। इसके बाद दो साल में पूरे देश में 5G कनेक्टिविटी का तेजी से विस्तार किया जाएगा।