scriptPM मोदी की मां हीराबेन का 100 साल की उम्र में निधन, अहमदाबाद पहुंचे प्रधानमंत्री | Prime Minister Narendra Modi Mother Heeraben Modi passed away at age of 100 Years | Patrika News
राष्ट्रीय

PM मोदी की मां हीराबेन का 100 साल की उम्र में निधन, अहमदाबाद पहुंचे प्रधानमंत्री

PM Modi Mother Heeraben Modi Passed Away: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का निधन हो गया है। बीते दिनों तबीयत बिगड़ने के बाद हीराबेन मोदी को अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां 30 दिसंबर को सुबह करीब 3.30 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली।

Dec 30, 2022 / 08:31 am

Prabhanshu Ranjan

pm_modi_mother.jpg

Prime Minister Narendra Modi Mother Heeraben Modi passed away at age of 100 Years

pm modi Mother Heeraben Modi Passed Away: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का शुक्रवार सुबह निधन हो गया। वे 100 साल की थीं। बीते दिनों सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया था। जहां शुक्रवार सुबह करीब 3.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। मां की निधन के बाद पीएम मोदी ने खुद ट्टवीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने शुक्रवार की सुबह 6 बजकर 2 मिनट पर लिखा- शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम। मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंच गए है।

बुधवार को मां से मिलने अहमदाबाद गए थे पीएम मोदी
पीएम मोदी अक्सर अपनी मां के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते थे। मां की तबीयत बिगड़ने पर प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को दोपहर में दिल्ली से अहमदाबाद पहुंचे थे और यहां अस्पताल में अपनी मां से मुलाकात की थी। वह एक घंटे से अधिक समय तक अस्पताल में रुके थे। हालांकि उसके बाद पीएम मोदी की मां की तबीयत में सुधार की बात कही जा रही थी। लेकिन आज सुबह अचानक 3.30 बजे उनका निधन हो गया।

मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की…
निधन के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा “शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।”

https://twitter.com/narendramodi/status/1608622111660331012?ref_src=twsrc%5Etfw

छोटे बेटे पंकज मोदी के साथ रहती थी हीराबेन मोदी

गुजरात विधानसभा चुनाव की वोटिंग से पहले भी प्रधानमंत्री अपनी मां हीराबेन से मिलने के लिए गए थे। हीराबेन मोदी के अस्पताल में भर्ती होने की खबर पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी कर्नाटक के मैसूर में एक कार दुर्घटना में घायल होने के एक दिन बाद आई है। बता दें कि हीराबेन गांधीनगर शहर के पास रायसन गांव में प्रधानमंत्री मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ रहती थीं, उन्हें हीरा बा भी कहा जाता था।

यह भी पढ़ें –

Hindi News/ National News / PM मोदी की मां हीराबेन का 100 साल की उम्र में निधन, अहमदाबाद पहुंचे प्रधानमंत्री

ट्रेंडिंग वीडियो