scriptदिल्ली सरकार में मंत्री बने आतिशी और सौरभ भारद्वाज, राष्ट्रपति ने सिसोदिया और जैन का इस्तीफा किया मंजूर | President appoints Atishi and Saurabh Bharadwaj as ministers in the Delhi cabinet | Patrika News
राष्ट्रीय

दिल्ली सरकार में मंत्री बने आतिशी और सौरभ भारद्वाज, राष्ट्रपति ने सिसोदिया और जैन का इस्तीफा किया मंजूर

Atishi and Saurabh Bharadwaj in Delhi Cabinet: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज और आतिशी मार्लेना को दिल्ली कैबिनेट में मंत्री बनाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। राष्ट्रपति की मंजूरी के साथ ही दोनों नेता अब दिल्ली की केजरीवाल सरकार में कैबिनेट मंत्री के हैसियत से काम करेंगे।

Mar 07, 2023 / 04:52 pm

Prabhanshu Ranjan

atishi_and_saurabh_bharadwaj.jpg

President appoints Atishi and Saurabh Bharadwaj as ministers in the Delhi cabinet

Atishi and Saurabh Bharadwaj in Delhi Cabinet: मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद आप नेता सौरभ भारद्वाज और आतिशी मार्लेना को दिल्ली कैबिनेट में मंत्री बनाया गया है। इन दोनों के नाम के प्रस्ताव को दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भेजा था। मंगलवार को राष्ट्रपति ने आतिशी मार्लेना और सौरभ भारद्वाज को मंत्री बनाए जाने वाले प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इसके साथ-साथ राष्ट्रपति ने मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे को भी मंजूर कर लिया है। राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद अब सौरभ भारद्वाज और आतिशी मार्लेना दिल्ली की केजरीवाल सरकार में मंत्री के हैसियत से काम करेंगे। मालूम हो कि सौरभ भारद्वाज पहले भी केजरीवाल सरकार में मंत्री रह चुके हैं। अभी वो आप प्रवक्ता की भूमिका में थे। जबकि आतिशी मार्लेना दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की सलाहकार के रूप में काम कर चुकी हैं।


गृह मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर दी जानकारी-


आतिशी मार्लेना और सौरभ भारद्वाज को दिल्ली कैबिनेट में मंत्री पद पर नियुक्त किए जाने के प्रस्ताव को राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने की जानकारी गृह मंत्रालय की ओर से दी गई। गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी कर इस बात की जानकारी दी है। शराब नीति केस में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद सिसोदिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। जबकि उन्हीं के साथ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद सत्येंद्र जैन ने भी इस्तीफा दे दिया था।

सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का इस्तीफा भी मंजूर-

दिल्ली सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और मंत्री सत्येन्द्र जैन का इस्तीफा राष्ट्रपति द्वारा स्वीकार कर लिया गया है। गृह मंत्रालय ने मंगलवार को अधिसूचना जारी कर इसकी जानकारी दी है। बता दें कि आप सरकार के दोनों नेता इस समय जेल में बंद हैं और पिछले दिनों दोनों ने मंत्रिपद से अपना इस्तीफा दे दिया था।

 

https://twitter.com/ANI/status/1633050345268998144?ref_src=twsrc%5Etfw


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की थी सिफारिश-

गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना में बताया कि राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सलाह पर, मनीष सिसोदिया, मंत्री, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली का त्यागपत्र, तत्काल प्रभाव से स्वीकार करते हैं। वहीं दूसरी अधिसूचना में बताया गया कि राष्ट्रपति ने दिल्ली के मुख्यमंत्री की सलाह पर सत्येन्द्र जैन का त्यागपत्र भी तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है।


9 महीने से जेल में बंद है सत्येंद्र जैन-

गौरतलब है कि शराब टेंडर घोटाले में गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद मनीष सिसोदिया ने दिल्ली सरकार से इस्तीफा दे दिया था। वहीं सिसोदिया के साथ ही मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 9 महीने से जेल में बंद सत्येंद्र जैन ने भी अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भेजा था।

यह भी पढ़ें – CBI के बाद अब सिसोदिया पर ED का शिकंजा, तिहाड़ जेल पहुंची टीम, कर रही पूछताछ

Hindi News / National News / दिल्ली सरकार में मंत्री बने आतिशी और सौरभ भारद्वाज, राष्ट्रपति ने सिसोदिया और जैन का इस्तीफा किया मंजूर

ट्रेंडिंग वीडियो