पहले संसद भवन का उद्घाटन फिर चुनावी मंथन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन को राष्ट्र को समर्पित करने के बाद पार्टी मुख्यालय में मुख्यमंत्री परिषद की बैठक की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘अमृत काल’ देश को एक नई दिशा देगा और नया संसद भवन देश की दृष्टि और नए भारत के संकल्प का एक चमकदार उदाहरण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि नए भवन के निर्माण से 60,000 से अधिक मजदूरों को रोजगार मिला और उनकी मेहनत को सम्मान देने के लिए एक डिजिटल गैलरी बनाई गई है। यह भी पढ़ें – नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर पीएम मोदी पर बरसे विपक्षी दल, राहुल गांधी ने कहा – राज्याभिषेक पूरा हुआ
30 मई-30 जून तक देशभर में भाजपा चलाएगी विशेष जनसंपर्क अभियान
केंद्र में मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा 30 मई से लेकर 30 जून तक देशभर में विशेष जनसंपर्क अभियान चलाने जा रही है। इस अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं देश के कई राज्यों में रैलियां करने वाले हैं। उनके रैली कार्यक्रम की शुरुआत राजस्थान के अजमेर से होने जा रही है। अजमेर में प्रधानमंत्री मोदी 31 मई को एक बड़ी जनसभा को संबोधित करने जा रहे हैं।