scriptPost Office Scheme: ये है पोस्ट ऑफिस की धांसू स्‍कीम, कम समय में डबल होगा पैसा | Post Office Scheme: Senior Citizen Savings Scheme will double the money of senior citizens | Patrika News
राष्ट्रीय

Post Office Scheme: ये है पोस्ट ऑफिस की धांसू स्‍कीम, कम समय में डबल होगा पैसा

Post Office Scheme: आज के समय में सभी सुरक्षित निवेश चाहता है। हर कोई चाहता है कि ज्यादा रिटर्न के साथ उनका पैसा भी पूरी तरह सुरक्षित रहे।

नई दिल्लीDec 17, 2024 / 11:34 am

Shaitan Prajapat

Post Office Scheme: आज के समय में सभी सुरक्षित निवेश चाहता है। हर कोई चाहता है कि ज्यादा रिटर्न के साथ उनका पैसा भी पूरी तरह सुरक्षित रहे। वैसे को निवेश के लिए कई ऑप्शन है, लेकिन पोस्ट ऑफ‍िस को सबसे बेहतर मानते है। पोस्‍ट ऑफ‍िस की कई योजनाओं में शानदार र‍िटर्न द‍िया जाता है। इसमें एक ऐसी स्क्रीम है जिनमें कम समय में आपको पैसा डबल हो जाएगा। जी हां​, हम बात कर रहे है सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) की। इस योजना को विशेष रूप से बुजुर्गों की जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से बनाया गया है। आइए जानते है इस योजना के बारे में।

संबंधित खबरें

क्‍या है सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम?

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक बचत योजना है, जो वरिष्ठ नागरिकों (सीनियर सिटीजन्स) के लिए सुरक्षित और आकर्षक रिटर्न प्रदान करती है। यह स्कीम मुख्य रूप से रिटायरमेंट के बाद वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की गई थी। इस योजना की कुछ प्रमुख विशेषताएं और नियम इस प्रकार हैं:

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) की योग्यता:

—60 वर्ष या उससे अधिक आयु के नागरिक इस योजना में निवेश कर सकते हैं।
—55-60 वर्ष के बीच के व्यक्ति, यदि वे स्वैच्छिक या अनिवार्य सेवानिवृत्ति (VRS) ले चुके हैं, तो सेवानिवृत्ति के 1 महीने के भीतर निवेश कर सकते हैं।
—भारतीय नागरिक होना आवश्यक है।

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) में निवेश सीमा:

—न्यूनतम निवेश: 1,000 रुपए
—अधिकतम निवेश: 30 लाख रुपए (1 अप्रैल 2023 से सीमा बढ़ाई गई है)
—निवेश केवल 1,000 के गुणकों में किया जा सकता है।

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) की अवधि:

—योजना की मूल अवधि 5 वर्ष है।
—5 वर्ष की अवधि पूरी होने के बाद इसे 3 वर्ष के लिए बढ़ाया जा सकता है।

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) की ब्याज दर:

—ब्याज दर हर तिमाही सरकार द्वारा निर्धारित की जाती है। वर्तमान में (FY 2024-25) यह दर 8.2% प्रति वर्ष है।
—ब्याज का भुगतान हर तीन महीने (त्रैमासिक) किया जाता है।

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) कर लाभ:

—इस योजना में निवेश पर आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत छूट मिलती है (अधिकतम 1.5 लाख तक)।
—हालांकि, मिलने वाले ब्याज पर टैक्स लगता है।
—यह सरकार समर्थित योजना है, इसलिए इसका जोखिम बहुत कम है।
—वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह एक सुरक्षित और गारंटीड निवेश विकल्प है।
यह भी पढ़ें

गांव के लड़कों को देते थे ‘प्ले बॉय’ बनने का ऑफर, फिर शुरू होता था ‘गंदा खेल’!


कैसे खोलें खाता, जरूरी दस्तावेज

किसी भी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक या अधिकृत निजी बैंकों में खाता खोला जा सकता है। किसी भी पोस्ट ऑफिस में भी SCSS खाता खोला जा सकता है।
—आयु प्रमाण पत्र (जैसे पैन कार्ड, पासपोर्ट, या जन्म प्रमाण पत्र)
—पहचान प्रमाण पत्र (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड)
—पते का प्रमाण
—रिटायरमेंट प्रमाण पत्र (यदि 55-60 वर्ष के बीच हैं)
—हालिया पासपोर्ट साइज फोटो

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के फायदें

उच्च ब्याज दर: यह अन्य फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और बचत योजनाओं की तुलना में बेहतर ब्याज दर प्रदान करता है।
सुरक्षा और गारंटी: सरकारी योजना होने के कारण यह पूरी तरह सुरक्षित है।
नियमित आय: त्रैमासिक ब्याज भुगतान वरिष्ठ नागरिकों के लिए नियमित आय सुनिश्चित करता है।
कर लाभ: निवेश पर कर छूट प्रदान करता है।

क्यों चुनें SCSS

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक आदर्श विकल्प है, जो स्थिर रिटर्न और वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है। यह योजना उन लोगों के लिए उपयुक्त है जो कम जोखिम में अच्छा ब्याज प्राप्त करना चाहते हैं।

Hindi News / National News / Post Office Scheme: ये है पोस्ट ऑफिस की धांसू स्‍कीम, कम समय में डबल होगा पैसा

ट्रेंडिंग वीडियो