रिटायरमेंट की प्लानिंग
अधिकांश लोग नौकरी के दौरान ही पेंशन रिटायरमेंट का प्लान बना लेते है। थोड़ी थोड़ी बचत से बुढापे का सहारा तैयार कर लेते है। अगर आप भी रिटायरमेंट की प्लानिंग कर रहे हैं और पेंशन के रूप में अच्छा रिटर्न पाना चाहते है। इसके लिए आपको ऐसी पोस्ट ऑफिस स्कीम में निवेश करना चाहिए, जो पांच साल तक हर महीने 20,500 रुपए की कमाई हो।
डाकघर वरिष्ठ नागरिक बचत योजना
पेंशन रिटायरमेंट प्लान के लिए पोस्ट ऑफिस सीनियर सीटिजन स्कीम बेहतरीन विकल्प हो सकती है। केंद्र सरकार की ओर से संचालित इस योजना में अन्य सेविंग स्कीम्स के मुकाबले ज्यादा ब्याज मिलता है। ऑफिस सीनियर सीटिजन स्कीम का मैच्योरिटी टैन्योर पांच साल है। सबसे खास बात यह है कि इस स्मॉल सेविंग स्कीम में केवल 60 साल से अधिक उम्र के लोग ही निवेश कर सकते हैं। इसमें 8.2 प्रतिशत का रिटर्न दिया जा रहा है।
हर महीने होगी 20,500 की कमाई
यदि आप सीनियर सीटिजन सेविंग स्कीम में 30 लाख रुपए निवेश करते है। हर साल आपको करीब 2 लाख 46 हजार रुपए का ब्याज मिलेगा। इसका महीने के हिसाब से कैलकुलेटर करते है तो यह राशि 20,500 रुपए हो जाती है। इस योजना में खाता खुलवाने के लिए कुछ शर्ते है। इसमें खाता खोलवाने वाले की उम्र 60 साल से अधिक होनी चाहिए। हालांकि 55 से 60 साल के बीच स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) लेने वाले लोग भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।