भारतीय सुरक्षाबलों ने इन आतंकियों पर 20 लाख का ईनाम घोषित करते हुए दो स्केच जारी किए थे। इसके बाद तीन आतंकियों की सीसीटीवी फुटेज में सामने आई थी। इस फुटेज में पाकिस्तान का एक पूर्व कमांडों भी कैद हुआ है। यह तीनों ही आतंकी मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल हैं। पाकिस्तानी कमांडों का नाम अबू हमजा है। इसके अलावा दो स्थानीय आतंकी है। इन सभी आतंकियों के पास खतरनाक अमरीकी एम 4 और एके 47 राइफल है। यह सभी लश्कर ए तैयबा के लिए काम करते हैं।