scriptपॉलिटेक्निक की छात्रा की छूटी ट्रेन, मौका पाकर गार्ड ने कर दिया बलात्कार | polytechnic student missed her train guard raped her in bihar | Patrika News
राष्ट्रीय

पॉलिटेक्निक की छात्रा की छूटी ट्रेन, मौका पाकर गार्ड ने कर दिया बलात्कार

Polytechnic student raped her in Bihar: हॉस्टल में छात्रा को अकेला पाकर पहले तो गार्ड ने उससे बातें करना शुरू किया। इसके बाद मौका पाकर चॉकलेट देने के बहाने उसके कमरे घुस गया और उसके साथ रेप किया।

Nov 11, 2023 / 05:56 pm

Prashant Tiwari

 polytechnic student missed her train guard raped her in bihar

 

बिहार के वैशाली जिले के बेलसर ओपी क्षेत्र में एक छात्रावास (लॉज) की छात्रा से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया। सबसे बड़ी बात है कि दुष्कर्म का आरोप उसी छात्रवास के गार्ड पर लगा है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, भागलपुर को रहने वाली पीड़िता पटेढी बेलसर ओपी के एक पॉलिटेक्निक कॉलेज के तृतीय सेमेस्टर की छात्रा है और एक लॉज में रहती है। कुछ दिनों पहले ही लड़कियां दिवाली और छठ पूजा के लिए अपने घर चली गई, लेकिन शुक्रवार को पीड़िता की ट्रेन छूटने के कारण वह घर नहीं जा सकी।

 polytechnic student missed her train guard raped her in bihar

 

चॉकलेट देने के बहाने किया रेप

हॉस्टल में छात्रा को अकेला पाकर पहले तो गार्ड ने उससे बातें करना शुरू किया। इसके बाद मौका पाकर चॉकलेट देने के बहाने उसके कमरे घुस गया और उसके साथ रेप किया। अपने साथ हुई हैवानियत की खबर छात्रा ने फोन पर अपने परिजनों को दी। परिजनों ने घटना की जानकारी बेलसर ओपी को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित लड़की ने बताया कि आरोपी गार्ड लॉज में रहने वाली सभी लड़कियों पर गंदी निगाह रखता था और छेड़खानी भी करता था लेकिन शुक्रवार को उसे अकेला पाकर गार्ड ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया।

https://twitter.com/bihar_police?ref_src=twsrc%5Etfw

आरोपी गिरफ्तार

पुलिस उपाधीक्षक रवि रंजन ने शनिवार को बताया कि इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर पीड़िता को चिकित्सकीय जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए गार्ड अब्दुल हकीम को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस आगे की कारवाई कर रही है।

Hindi News / National News / पॉलिटेक्निक की छात्रा की छूटी ट्रेन, मौका पाकर गार्ड ने कर दिया बलात्कार

ट्रेंडिंग वीडियो