scriptPolitics: ‘एक दिन आप जरूर सीएम बनेंगे, महाराष्ट्र CM देवेंद्र फडणवीस ने अजित पवार के लिए ऐसा क्यों कहा | Politics: 'One day you will definitely become CM, why did Maharashtra CM Devendra Fadnavis say this for Ajit Pawar | Patrika News
राष्ट्रीय

Politics: ‘एक दिन आप जरूर सीएम बनेंगे, महाराष्ट्र CM देवेंद्र फडणवीस ने अजित पवार के लिए ऐसा क्यों कहा

Maharashtra Politics: देवेंद्र फडणवीस ने अजित पवार की ओर इशारा करते हुए विधानसभा में कहा कि आपको स्थायी डिप्टी सीएम कहा जाता है, लेकिन मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं। आप एक दिन जरूर मुख्यमंत्री बनेंगे।

मुंबईDec 19, 2024 / 09:33 pm

Ashib Khan

Ajit Pawar

Ajit Pawar

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को कहा कि वो और उनकी सरकार के दोनों डिप्टी सीएम अजित पवार और एकनाथ शिंदे 24 घंटे सातों दिन काम करेंगे। उन्होंने अजित पवार की ओर इशारा करते हुए विधानसभा में कहा कि आपको स्थायी डिप्टी सीएम कहा जाता है, लेकिन मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं। आप एक दिन जरूर मुख्यमंत्री बनेंगे। सीएम ने कहा कि अजित पवार सुबह काम करेंगे क्योंकि वो जल्दी उठने वाले व्यक्ति हैं। मैं दोपहर से आधी रात तक ड्यूटी पर रहूंगा और रात में आप जानते हैं कौन रहेंगे। बता दें कि सीएम देवेंद्र फडणवीस शीतकालीन सत्र के दौरान राज्य विधानमंडल के दोनों सदनों में अपने संयुक्त संबोधन के लिए राज्यपाल के धन्यवाद प्रस्ताव पर विधानसभा में बहस का जवाब दे रहे थे।

छठी बार डिप्टी सीएम के रूप में ली शपथ

बता दें कि अजित पवार ने 5 दिसंबर को छठी बार महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली। वहीं अजित पवार हमेशा से अपनी सीएम महत्वाकांक्षाओं के बारे में मुखर रहे हैं। इस बार उनकी पार्टी एनसीपी के 41 उम्मीदवार चुनाव जीते हैं। 2023 में शरद पवार के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से अजित पवार ने नाता तोड़ लिया था और बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति में शामिल हो गए थे। एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री और अजित पवार को डिप्टी सीएम बनाया गया था। इसी बीच शरद पवार के साथ पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह घड़ी को लेकर कानूनी लड़ाई लड़ी। इस लड़ाई में अजित पवार को जीत मिली और पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह घड़ी उन्हें मिल गए।

महायुति ने जीती 230 सीटें

बता दें कि महाराष्ट्र में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में महायुति ने शानदार जीत दर्ज की थी। महायुति ने 230 सीटें जीती थी और नागपुर दक्षिण पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित देवेंद्र फडणवीस सीएम बने। महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे, अजित पवार को पद की शपथ दिलाई। विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 132 सीटें जीती थी। 

Hindi News / National News / Politics: ‘एक दिन आप जरूर सीएम बनेंगे, महाराष्ट्र CM देवेंद्र फडणवीस ने अजित पवार के लिए ऐसा क्यों कहा

ट्रेंडिंग वीडियो