scriptRahul Gandhi के आरक्षण वाले बयान पर देश में चढ़ा सियासी पारा, अब LOP ने दी सफाई | Political temperature rises in the country on Rahul Gandhi's reservation statement, now LOP gives clarification | Patrika News
राष्ट्रीय

Rahul Gandhi के आरक्षण वाले बयान पर देश में चढ़ा सियासी पारा, अब LOP ने दी सफाई

Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद Rahul Gandhi ने अमेरिका (America) में आरक्षण को लेकर एक बयान दिया था। इस बयान के बाद भारत में सियासी पारा बढ़ गया है। अपने आरक्षण वाले बयान को लेकर अब राहुल गांधी ने सफाई दी हैं।

नई दिल्लीSep 12, 2024 / 11:11 am

Ashib Khan

Rahul Gandhi America Visit: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अमेरिका (America) में आरक्षण को लेकर एक बयान दिया था। इस बयान के बाद भारत में सियासी पारा बढ़ गया है। अपने आरक्षण वाले बयान को लेकर अब राहुल गांधी ने सफाई दी हैं। उन्होंने कहा कि मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया कि मैं आरक्षण के खिलाफ हूं। लेकिन मैं साफ कर दूं मैं आरक्षण के खिलाफ नहीं हूं। हम आरक्षण को 50 प्रतिशत की सीमा से आगे लेकर जाएंगे। 

आरक्षण को लेकर ये बोलें राहुल गांधी

अमेरिका के दौरे पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में छात्रों से बात की थी। इस दौरान उनसे पूछा गया था कि भारत में आरक्षण कब तक जारी रहेगा? इस सवाल का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि कांग्रेस आरक्षण को खत्म करने के बारे में तब सोचेगी जब सही समय होगा, जो कि अभी नहीं है। 

देश में बढ़ा सियासी पारा

अमेरिका में आरक्षण को लेकर राहुल गांधी के दिए बयान के बाद देश में सियासी पारा बढ़ गया। बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने इस पर टिप्पणी करते हुए कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी वर्षों से SC, ST और OBC का आरक्षण खत्म करने की साजिश में लगी है। 

Hindi News / National News / Rahul Gandhi के आरक्षण वाले बयान पर देश में चढ़ा सियासी पारा, अब LOP ने दी सफाई

ट्रेंडिंग वीडियो