scriptPMML ने सोनिया गांधी से मांगे भारत के प्रथम PM Nehru के निजी दस्तावेज, कौन हैं रिजवान कादरी और इसका क्या करेंगे? | PMML asked Congress leader Sonia Gandhi for documents of Indias first Prime Minister Jawaharlal Nehrus private documents know what Rizwan qadri wants | Patrika News
राष्ट्रीय

PMML ने सोनिया गांधी से मांगे भारत के प्रथम PM Nehru के निजी दस्तावेज, कौन हैं रिजवान कादरी और इसका क्या करेंगे?

PMML: प्रधानमंत्री म्यूजियम और लाइब्रेरी ने सोनिया गांधी से देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से जुड़े दस्तावेज मांगे। यह कहा जा रहा है कि इससे इतिहास को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।

नई दिल्लीSep 23, 2024 / 11:33 am

स्वतंत्र मिश्र

PMML Asked private documents related to Jawahar Lal Nehru: प्रधानमंत्री म्यूजियम और लाइब्रेरी (PMML) सोसायटी के एक सदस्य ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को पत्र लिखकर देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू (India’s First PM Jawahar Lal Nehru’s Private Documents) के निजी दस्तावेज पीएमएमएल को सौंपने का आग्रह किया है। पत्र में कहा गया कि अगर यह संभव नहीं हो तो दस्तावेजों की कॉपी या डिजिटिलाइज्ड एक्सेस मुहैया करा दें। पीएमएमएल (पूर्व में नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी) के सदस्य और अहमदाबाद के इतिहासकार रिजवान कादरी (Rizwan Qadri, Historian) ने सोनिया गांधी को लिखे पत्र में कहा कि नेहरू से जुड़े रिकॉर्ड्स अहम हैं। इनके अध्ययन से देश के इतिहास को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। पीएमएमएल सोसायटी की फरवरी में हुई आम बैठक में सोनिया गांधी के पास रखे दस्तावेजों पर चर्चा की गई थी। कादरी ने पत्र में लिखा कि गांधी जी के लेखन का दस्तावेजीकरण (Mahatama Gandhi’s Documents) बहुत बारीकी से किया गया। दुर्भाग्य से सरदार पटेल (Sardar Patel) के स्वतंत्रता से पहले इस तरह के दस्तावेज जमा नहीं किए गए।

‘नेहरू के दस्तावेजों में ये चिट्ठियां भी शामिल’

पीएमएमएल रिकॉर्ड के मुताबिक सोनिया के पास मौजूद दस्तावेजों में नेहरू और जयप्रकाश नारायण (Jaiprakash Narayan) के बीच हुआ पत्राचार शामिल है। इसके अलावा वे पत्र भी हैं जो एडविना माउंटबेटन, अल्बर्ट आइंस्टीन, अरुणा आसफ अली, विजया लक्ष्मी पंडित और बाबू जगजीवन राम ने नेहरू को लिखे थे।

‘पूरी तरह संरक्षित और सुरक्षित रखे जाएंगे दस्तावेज’

कादरी ने पत्र में लिखा, हाल ही पता चला कि नेहरू से जुड़े ज्यादातर रिकॉर्ड प्रधानमंत्री संग्रहालय और पुस्तकालय में मौजूद हैं। सोनिया गांधी के ऑफिस ने भी कुछ रिकॉर्ड लिए थे क्योंकि वह परिवार की प्रतिनिधि हैं। कादरी ने कहा कि सोनिया गांधी से मिलने वाले दस्तावेज पूरी तरह सुरक्षित और संरक्षित रखे जाएंगे।

Hindi News/ National News / PMML ने सोनिया गांधी से मांगे भारत के प्रथम PM Nehru के निजी दस्तावेज, कौन हैं रिजवान कादरी और इसका क्या करेंगे?

ट्रेंडिंग वीडियो