इस कार्यक्रम में सभी राज्यों के राज्यपाल अपने अपने प्रदेश के बच्चों के साथ शामिल होंगे। इसके लिए सभी बबच्चों को राज्यपाल भवन में बुलाया जाएगा। इसके अलावा इस कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज, IIT, NIT समेत उच्च शिक्षण संस्थान भी इसमें शामिल होंगे।
कोरोना के कारां लगाए गए लॉकडाउन के दौरान बच्चों का मनोबल कम हुआ है और परीक्षा को लेकर उनकी चिंता बढ़ी है। PM मोदी ने बच्चों को परीक्षा के तनाव से मुक्ति दिलाने के लिए इस कार्यक्रम को शुरू कराया। इसके जरिए वो खुद बच्चों की काउन्सलिंग करते हैं। फिलहाल ये स्कूल के स्तर पर है पर धीरे-धीरे उच्च शिक्षा के बच्चों को इसमें शामिल किया जाएगा।