पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले पर पूरे देश में विरोध देखने को मिल रहा है। यहाँ तक कि विपक्ष के कई बड़े नेताओं ने भी इसे गंभीर बताया है। इस मामले पर वकील की आवाज नामक एक संगठन ने सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी जिसपर आज 10:30 बजे सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा।
वहीं, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पूर्व पंजाब के मुख्य सचिव की रिपोर्ट काफी अहम हो जाती है। पंजाब के मुख्य सचिव ने रिपोर्ट में पूरे तथ्यों पर प्रकाश डाला है। इस मामले पर कई स्तरों पर जांच होगी। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने भी जांच के लिए एक उच्च कमेटी का घटना किया है तो पंजाब सरकार ने भी हाई लेवल जांच के आदेश दे दिए हैं। पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक मामले को लेकर केंद्रीय खुफिया ब्यूरो भी आंतरिक जांच करवा रहा है।
प्रदर्शनकारियों ने रोका पीएम का रास्ता
बता दें कि बुधवार को पीएम मोदी पंजाब के फिरोजपुर में रैली करने वाले थे परंतु कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर दिया। इस कारण प्रधानमंत्री फ्लाइओवर पर 15-20 मिनट तक फंसे रहे। इसके बाद वो दिल्ली लौट आए जिस वजह से उनका पंजाब कार्यक्रम रद्द हो गया। इस मामले को भाजपा ने कॉंग्रेस की साजिश करार दी है। वहीं कॉंग्रेस ने भी इस भाजपा की हताशा करार दिया परंतु प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर पंजाब सरकार पूरी तरह से घिर चुकी है।