यह भी पढ़ें :
PM मोदी आज कानपुर में: मेट्रो और बीना-पनकी प्रोजेक्ट का करेंगे उद्घाटन, IIT दीक्षांत समारोह में लेंगे हिस्सा
यह कार सिर्फ 2 मीटर की दूरी पर 15 किलोग्राम टीएनटी के इस्तेमाल से होने वाले विस्फोट से बचने की क्षमता रखता है। इसकी खिड़कियां के अंदर पॉलीकार्बोनेट कोटिंग लगी हुई है जबकि अंदर का हिस्सा बख्तरबंद है। ताकि इसमें मौजूद शख्स को विस्फोट से बचाया जा सके। गैस अटैक की स्थिति में केविन से अलग एयर सप्लाई की व्यवस्था है।
Mercedes-Maybach S650 Guard VR10 में 6.0 लीटर टर्बो V12 इंजन है जो 516 बीएचपी और लगभग 900 एनएम का टॉर्क बनाता है। कार की अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है। कार में विशेष तरह के रहने रन फ्लैट टायर भी लगे हैं जो छतिग्रस्त होने या पंचर होने की स्थिति में भी काम करते रहेंगे और स्पीड कम नहीं होगी।
यह भी पढ़ें :
Covid-19 Vaccination: तीसरी खुराक उसी टीके की होगी, जिसके पहले दो डोज़ लग चुके हैं
Mercedes-Maybach S650 Guard VR10 के फ्यूल टैंक को एक स्पेशल सामग्री के कोट को चढाया गया है, जो आपात स्थिति में होने वाले छिद्रों को अपने आप सील कर देता है। यह उसी विशेष सामग्री से बना है जिसका उपयोग बोइंग AH-64 अपाचे टैंक हेलीकॉप्टर में होता है।