‘प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना’ का करेंगे शुभारंभ पीएम मोदी इस करीब डेढ़ घंटे वाराणसी में रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी वाराणसी के मेहंदीगंज स्थित जनसभा स्थल पर आयोजित एक कार्यक्रम में जनता को संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी ‘प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना’ का शुभारंभ करेंगे। इस योजना के तहत न सिर्फ वाराणसी, बल्कि पूरे पूर्वांचल को अनेकों परियोजनाओं की सौगात मिलेंगी। 64,180 करोड़ रुपये के बजट वाली प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना के तहत वाराणसी और पूर्वांचल को कुल 5200 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़े –
“जो रोज़ करते थे निंदा, उन्हें होना पड़ा शर्मिंदा!” बीजेपी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना पीएम मोदी के वाराणसी कार्यक्रम की तैयारी पीएम मोदी के मेहंदीगंज स्थित जनसभा स्थल इस कार्यक्रम में करीब एक लाख जनता जुटने का अनुमान है। इसके लिए मैट बिछाकर पंडाल को तैयार किया गया है। आम लोगों के लिए एक लाख से ज्यादा कुर्सियां लगाई गई हैं। पंडाल के कर खंभे पर पीएम मोदी की होर्डिंग भी लगाई गई है। मंच के अंदर 18 एलइडी स्क्रीन भी लगाए गए हैं। इसमें 4 ब्लॉक वीआईपी के लिए, 1 ब्लॉक मीडिया के लिए और 48 ब्लॉक आमजनों के लिए बनाए गए हैं।