scriptPM मोदी Deoghar Varanasi Vande Bharat की देंगे सौगात, जानिए स्टॉपेज, टाइमिंग और पूरा शेड्यूल | PM Modi will gift Deoghar-Varanasi Vande Bharat train to the people, know the stoppages, timings and complete schedule. | Patrika News
राष्ट्रीय

PM मोदी Deoghar Varanasi Vande Bharat की देंगे सौगात, जानिए स्टॉपेज, टाइमिंग और पूरा शेड्यूल

Vande Bharat Train: Jharkhand से पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 15 सितंबर को 6 वंदे भारत ट्रेन की देशवासियों को सौगात देने वाले हैं। इन 6 वंदे भारत ट्रेनों में से एक Deoghar Varanasi Vande Bharat भी शामिल हैं।

रांचीSep 14, 2024 / 08:54 pm

Ashib Khan

Deoghar Varanasi Vande Bharat: झारखंड (Jharkhand) से पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 15 सितंबर को 6 वंदे भारत ट्रेन की देशवासियों को सौगात देने वाले हैं। इन 6 वंदे भारत ट्रेनों में से एक देवघर वाराणसी वंदे भारत ट्रेन (Deoghar Varanasi Vande Bharat) भी शामिल हैं। अधिकारियों ने इस ट्रेन के परिचालन के लिए समीक्षा की थी। यह ट्रेन 16 सितंबर से नियमित तौर पर चलेगी। आज हम आपको इस ट्रेन के रूट, ठहराव और शेड्यूल के बारे में जानकारी देंगे। जिससे आपको इस ट्रेन में सफर करने में आसानी होगी।

ये है टाइम टेबल

बता दें कि देवघर-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी। मंगलवार को इस ट्रेन का परिचालन नहीं होगी। गाड़ी संख्या 22500 वाराणासी से सुबह 6.20 बजे खुलकर 7.00 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, 8.15 बजे सासाराम, 9.25 बजे गया, 10.20 बजे नवादा, 11.30 बजे किऊल, 13.15 बजे जसीडीह और 13.40 बजे देवघर पहुंचेगी। 

वापसी में ये है टाइम

वापसी में गाड़ी संख्या 22499 देवघर वाराणासी वंदे भारत ट्रेन देवघर से 15.15 बजे खुलकर 15.22 बजे जसीडीह, 16.40 बजे किऊल, 17.48 बजे नवादा, 19.10 बजे गया, 20.18 बजे सासाराम, 21.30 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्सन और 22.30 बजे वाराणसी पहुंचेगी। 

Hindi News / National News / PM मोदी Deoghar Varanasi Vande Bharat की देंगे सौगात, जानिए स्टॉपेज, टाइमिंग और पूरा शेड्यूल

ट्रेंडिंग वीडियो