यह भी पढ़ें – स्वास्थ्य मंत्रायल ने जारी की कोविड मरीजों के डिस्चार्ज की नई गाइडलाइन
कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच सबसे ज्यादा चिंता देश के पांच राज्यों ने बढ़ा रखी है। इनमें सबसे आगे महाराष्ट्र है जहां 45 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद कर्नाटक दूसरे नंबर पर पहुंच गया है जहां 30 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं। वहीं पश्चिम बंगाल, दिल्ली, केरल और यूपी जैसे राज्य प्रमुख रूप से शामिल हैं।
अधिकारियों को निर्देश दे चुके पीएम मोदी
इससे पहले कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उच्च स्तरीय बैठक की थी। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की तैयारियों, कोरोना टीकाकरण अभियान की स्थिति और ओमिक्रॉन वैरिएंट के असर को लेकर जानकारी ली थी।
इस दौरान स्वास्थ्य सचिव ने दुनियाभर में कोरोना केसों में आई बढ़ोतरी को लेकर विस्तृत जानकारी भी दी थी। वहीं पीएम मोदी अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग और वैक्सीनेशन पर जोर देने को कहा था।