‘कांग्रेस अपना अलग ही संविधान चलाना चाहती हैं’
पीएम मोदी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान के नाम पर लाल किताब छपवाना, उमसें से संविधान के शब्दों को हटाना। ये संविधान को खत्म करने की कांग्रेस की पुरानी सोच का नमूना है। ये कांग्रेस वाले बाबा साहब का नहीं बल्कि अपना अलग ही संविधान चलाना चाहते हैं। कांग्रेस और उनके साथियों को बाबा साहब के संविधान से नफरत है।
‘हम एक रहेंगे, सेफ रहेंगे’
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस को ये बर्दाश्त नहीं हो रहा है कि पिछले 10 वर्षों से देश में एक OBC प्रधानमंत्री है, वो सबको साथ लेकर चल रहा है। इसलिए कांग्रेस OBC की पहचान खत्म करके अलग-अलग जातियों में बांटने का खेल खेल रही है। यही कोशिश नेहरू जी से लेकर राजीव गांधी तक सबने की थी। अब वही काम, वही चालबाजी करके कांग्रेस के शहजादे देश की जनता की आंख में धूल झोंक रहे हैं। इसलिए मैं देशवासियों को कहता हूं कि समाज को तोड़ने वाली इनकी प्रवर्तियों से सावधान रहना है। हम एक रहेंगे, सेफ रहेंगे। आज पूरे महाराष्ट्र में बीजेपी और महायुति के समर्थन में एक लहर चल रही है।
‘आज हर जुबान पर एक ही नारा है’
PM मोदी ने कहा आज हर किसी की जुबान पर एक ही नारा है – “भाजपा – महायुती आहे, तर गती आहे. महाराष्ट्राची प्रगती आहे। नारीशक्ति का सम्मान, सुरक्षा और सशक्तिकरण हमारी प्राथमिकता रही है। मुझे खुशी है कि महायुति सरकार भी नांदेड़ सहित महाराष्ट्र की महिलाओं को सशक्त बनाने में इसी ऊर्जा से काम कर रही है। यह कांग्रेस और उसके साथियों का दोहरा चरित्र ही है कि वे जम्मू-कश्मीर में दलितों-पिछड़ों का अधिकार छीनना चाहते हैं और यहां महाराष्ट्र में उनसे ही वोट भी मांग रहे हैं। हमारा संकल्प है कि हम अकोला और महाराष्ट्र समेत देशभर के अन्नदाताओं को इतना सशक्त बनाएंगे कि वो भारत की प्रगति के नायक बनकर उभरें! मुझे विश्वास है कि महाराष्ट्र की जनता-जनार्दन राज्य को महा-अघाड़ी के महाघोटालेबाजों का ATM नहीं बनने देगी।