script2016 के बाद का सबसे बड़ा ट्रेन हादसा: राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने जताया दुख, रेल मंत्री से की बात | PM Modi expressed grief over Odisha train accident, spoke to Railway Minister Ashwini Vaishnav | Patrika News
राष्ट्रीय

2016 के बाद का सबसे बड़ा ट्रेन हादसा: राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने जताया दुख, रेल मंत्री से की बात

Coromandel Express Train Accident: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रेन हादसे को लेकर दुख जताया है। उन्होंने इस हादसे को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी बात की है। हादसे पर राष्ट्रपति सहित कई अन्य नेताओं ने भी गहरी संवेदना व्यक्त की है।

Jun 03, 2023 / 07:41 am

Shaitan Prajapat

ओडिशा ट्रेन हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख

ओडिशा ट्रेन हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख

Odisha Train Accident: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रेन हादसे को लेकर दुख जताया है। उन्होंने इस हादसे को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी बात की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ओडिशा में ट्रेन हादसे की घटना से व्यथित हूं, दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी बात की और स्थिति का जायजा लिया। दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है।

https://twitter.com/AshwiniVaishnaw?ref_src=twsrc%5Etfw


2016 के बाद का सबसे बड़ा ट्रेन हादसा

साल 2016-17 के बाद इतना बड़ा रेल हादसा हुआ है। पिछले करीब 7 सालों से रेल हादसों पर विराम लग गया था, लेकिन इस हादसे ने रेलवे की सुरक्षा कवच स्कीम पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बता दें कि 2016 में कानपुर के पुखरायां के पास इंदौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई थी। इस हादसे में 150 लोगों की जान गई थी। इससे पहले 22 मई, 2012 को हुबली-बैंगलोर हम्पी एक्सप्रेस आंध्र प्रदेश के पास एक मालगाड़ी से टकरा हुई थी। जिसमें 25 यात्रियों की मौत हो हुई थी।

रेलवे के सुरक्षा कवच पर उठे सवाल

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में एक सवाल के बताया था कि भारतीय रेलवे की दुर्घटना रोधी प्रणाली कवच को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जा रहा है। रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन के प्लान के तहत दक्षिण मध्य रेलवे पर 1,455 रूट किलोमीटर पहले ही कवर किए जा चुके हैं। वहीं, देशभर में आरडीएसओ की तरफ से तेजी से काम किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें

ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसा

Hindi News / National News / 2016 के बाद का सबसे बड़ा ट्रेन हादसा: राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने जताया दुख, रेल मंत्री से की बात

ट्रेंडिंग वीडियो