तमिलनाडु के युवाओं को नहीं मिल रहा है मौका: PM Modi
वेल्लोर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि DMK तमिलनाडु को पुरानी सोच, पुरानी राजनीति में फंसाए रखना चाहती है। पूरी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) पार्टी एक परिवार की कंपनी बन गई है। DMK की पारिवारिक राजनीति के कारण तमिलनाडु के युवाओं को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल रहा है। DMK से चुनाव लड़ने और डीएमके में आगे बढ़ने के तीन मुख्य मानदंड हैं- पहला पारिवारिक राजनीति, दूसरा भ्रष्टाचार और तीसरा तमिल विरोधी संस्कृति।
‘तमिलनाडु की जनता सब पापों का हिसाब करेगी’
पीएम ने कहा कि DMK ने तमिलनाडु और देश के भविष्य, हमारे छोटे-छोटे बच्चों को तक नहीं छोड़ा है। बच्चों के स्कूल तक ड्रग कारोबार का शिकार हो रहे हैं। इन ड्रग माफियाओं को किसका संरक्षण हासिल है। NCB ने जिस ड्रग लॉर्ड को गिरफ्तार किया है, उसके संबंध किस परिवार से हैं। ये सबको पता चलना चाहिए। इस लोक सभा चुनाव में तमिलनाडु की जनता सब पापों का हिसाब करेगी।