scriptModi 3.0 Oath ceremony: पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में पड़ोसी देशों को न्योता, शेख हसीना और रानिल विक्रमसिंघे समेत शामिल होंगे ये नेता | PM Modi 3.0 Oath taking ceremony bangladesh Sheikh Hasina sri lanka bhutan nepal mauritius | Patrika News
राष्ट्रीय

Modi 3.0 Oath ceremony: पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में पड़ोसी देशों को न्योता, शेख हसीना और रानिल विक्रमसिंघे समेत शामिल होंगे ये नेता

Modi 3.0 Oath Ceremony: 8 जून कार्यवाहक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेकर भारत की कमान संभालने जा रहे हैं। मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए पड़ोसी देशों के नेताओं को भी आमंत्रण भेजा जा चुका है।

नई दिल्लीJun 06, 2024 / 11:07 am

Akash Sharma

PM Modi 3.0 Oath Ceremony
PM Modi 3.0 Oath Taking Ceremony: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम में NDA की सरकार को 292 सीटें मिली तो वहीं, दूसरी ओर I.N.D.I.A गठबंधन को 234 सीटें मिली। BJP के नेतृत्व वाले एनडीए ने लोकसभा चुनाव में 292 सीटें जीतकर बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। ऐसे में सूत्रों के हवाले से ये खबर आ रही है कि मोदी 3.0 के लिए 8 जून को शपथ ग्रहण समारोह में शपथ लेंगे। इस समारोह में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina in Narendra Modi Oath Ceremony) और श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे (Sri Lankan President Ranil Wickremesinghe) उन विदेशी नेताओं में शामिल हैं जो लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण (Oath Ceremony Of Narendra Modi) समारोह में भाग लेंगे। मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भूटान, नेपाल और मॉरीशस के नेताओं को भी आमंत्रित किए जाने की संभावना है। 2019 में इस कार्यक्रम में VVIP सहित 8000 से अधिक अतिथि शामिल हुए। लोकसभा चुनाव में NDA की जीत के बाद नरेंद्र मोदी 8 जून को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, इस समारोह के लिए भारत ने 5 पड़ोसी देशों के लीडर्स को न्योता भेजा है। इनमें श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, नेपाल के PM प्रचंड, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, समेत मॉरीशस और भूटान के नेता शामिल होंगे।

2019 में इन नेताओं को किया आमंत्रित

2019 के लोकसभा चुनावों के बाद भारत ने मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए बिम्सटेक देशों (BIMSTEC countries) के नेताओं को आमंत्रित किया था। बिम्सटेक एक क्षेत्रीय समूह है। इसमें बांग्लादेश, भारत, भूटान, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड शामिल हैं। 2019 में इस कार्यक्रम में VVIP सहित 8,000 से अधिक अतिथि शामिल हुए।


2014 में पाकिस्तान के पीएम समेत ये नेता हुए थे शामिल

2014 में जब मोदी ने अपने पहले कार्यकाल के लिए शपथ ली थी, तो तत्कालीन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ सहित सभी दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (SAARC) के नेताओं ने समारोह में भाग लिया था।

Hindi News / National News / Modi 3.0 Oath ceremony: पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में पड़ोसी देशों को न्योता, शेख हसीना और रानिल विक्रमसिंघे समेत शामिल होंगे ये नेता

ट्रेंडिंग वीडियो