scriptPhalodi Satta Bazar: नतीजों से कुछ घंटे पहले पलटा पासा, फलोदी सट्टा बाजार की चौंकाने वाली भविष्यवाणी | Phalodi Satta Bazar Rahul Gandhi and Smriti Irani Defeat or victory know what is prediction of Satta Market | Patrika News
राष्ट्रीय

Phalodi Satta Bazar: नतीजों से कुछ घंटे पहले पलटा पासा, फलोदी सट्टा बाजार की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

Phalodi Satta Bazar Update: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम (Election Result) 4 जून को घोषित होंगे। लेकिन परिणाम से पहले राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की रायबरेली और स्मति ईरानी (Smriti Irani) की अमेठी लोकसभा सीट को लेकर कयासो का बाजार गर्म है। चलिए जानते हैं फलोदी सट्टा बाजार (Phalodi Satta Market) का सबसे ताजा अनुमान…

नई दिल्लीJun 04, 2024 / 06:56 am

Anish Shekhar

Phalodi Satta Market Latest News: 4 जून 2024 को लोकसभा चुनाव के परिणाम (Lok Sabha Elections Result) घोषित होंगे, लेकिन उससे पहले देशभर के सट्टा बाजार (Satta Bazar) अलग-अलग अनुमान लगा रहे हैं। सबसे प्रमुख सट्टा बाजारों में से एक फलोदी से भी ताजा अनुमान सामने आया है। देश में सबसे ज्यादा चर्चाएं कांग्रेस नेता राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की है। क्या राहुल गांधी रायबरेली का गढ़ बचा पाएंगे और सवाल यह भी है कि क्या अमेठी में गैर गांधी स्मृति ईरानी को चुनौती दे पाएगा। इन सब सवालों के जवाब तो 4 जून को आएंगे।

क्या कहता है सट्टा बाजार

दरअसल, राहुल गांधी नेहरू गांधी परिवार की पारंपरिक लोकसभा सीट रायबरेली से चुनावी मैदान में है इस सीट पर से लंबे वक्त तक सोनिया गांधी सांसद रही है इस बार सोनिया गांधी के राजस्थान से राज्यसभा जाने के बाद राहुल गांधी खुद चुनावी मैदान में है। उनके खिलाफ भाजपा के दिनेश प्रताप सिंह चुनावी मैदान में है।

क्या चल रहा है भाव

वहीं राहुल की पूर्व संसदीय सीट अमेठी से सोनिया गांधी के प्रतिनिधि रहे कल शर्मा स्मृति ईरानी को चुनौती दे रहे हैं। फलोदी सट्टा बाजार के ताज भाव के अनुसार रायबरेली में राहुल गांधी पर 10 से 15 पैसे का भाव चल रहा है तो वहीं अमेठी में स्मृति ईरानी पर 40 से 50 पैसे का भाव है यानी सट्टा बाजार के अनुसार राहुल गांधी रायबरेली में मजबूत दिखाई दे रहे हैं स्मृति ईरानी अमेठी में मजबूत है। आपको बता दें कि राहुल गांधी वायनाड से भी चुनावी मैदान में जहां दूसरे चरण में मतदान संपन्न हो चुका है।
नोटः यहां पर दी गई जानकारी अखबार, मीडिया रिपोर्ट्स और सट्टा बाजारों के जानकारों के माध्यम से दी गई है। हमारा उद्देश्य सट्टा को किसी भी प्रकार से प्रोत्साहन करना नहीं है।

ये भी पढ़ें: Indore Satta Market: दिग्विजय सिंह के आखिरी चुनाव को लेकर फलोदी के बाद इंदौर सट्टा बाजार की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

Hindi News/ National News / Phalodi Satta Bazar: नतीजों से कुछ घंटे पहले पलटा पासा, फलोदी सट्टा बाजार की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

ट्रेंडिंग वीडियो