तलाशी अभियान जारी
सुरक्षा बलों और पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान दो नक्सलियों के मारे जाने पर सीआरपीएफ के डीआईजी ब्रजेश सिंह ने कहा कि कोबरा 209, सीआरपीएफ और पुलिस की टीमें अब तलाशी अभियान चला रही हैं। किसी भी जवान के घायल होने की कोई सूचना नहीं है।
AK 47 और INSAS राइफल्स का जखीरा भी बरामद
पुलिस ने बताया कि बुधवार को झारखंड के बोकारो में मुठभेड़ में कम से कम दो नक्सली मारे गए। एके 47 और इंसास राइफल जैसे कई हथियार बरामद किए गए। अभियान जारी है। बता दें कि छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में मुठभेड़ में 16 माओवादियों के मारे जाने के एक दिन बाद यह घटना हुई है।
देश की सबसे बड़ी मुठभेड़ों में से एक
एसपी राखेचा ने बताया कि यह देश की सबसे बड़ी मुठभेड़ों में से एक है, क्योंकि प्रतिबंधित माओवादी संगठन के केंद्रीय समिति (सीसी) के सदस्य जय राम उर्फ चलपथी की मौत हो गई है। आमतौर पर केंद्रीय समिति के सदस्य या तो स्वाभाविक मौत मरते हैं या शायद ही कभी गिरफ्तार होते हैं। मुठभेड़ में सीसी सदस्य को मारना एक बड़ी उपलब्धि है। अमित शाह बोले, नक्सलवाद को एक और बड़ा झटका
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि नक्सलवाद को एक और बड़ा झटका। हमारे सुरक्षा बलों ने माओवाद मुक्त भारत के निर्माण की दिशा में बड़ी सफलता हासिल की है। सीआरपीएफ, एसओजी ओडिशा और छत्तीसगढ़ पुलिस ने ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर एक संयुक्त अभियान में 14 माओवादियों को मार गिराया। माओवाद मुक्त भारत के हमारे संकल्प और हमारे सुरक्षा बलों के संयुक्त प्रयासों से, नक्सलवाद आज अंतिम सांस ले रहा है।