यूपी- राजस्थान समेत कई राज्यों में बढ़े पेट्रोल डीजल के भाव
मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के भाव में बदलाव के बाद राजस्थान, उत्तरप्रदेश, आंध्रप्रदेश, गोवा, छत्तीसगढ़, ओडिशा, केरल, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में पेट्रोल-डीजल के भाव बढ़ गए हैं। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत में 43 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। जिसके बाद यहां पेट्रोल 106.64 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है, जबकि डीजल के दाम 42 पैसे बढ़े हैं और यह 93.15 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर है।
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.64 रुपये और डीजल की कीमत 93.15 रुपये प्रति लीटर है।
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये और डीजल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर है।
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये और डीजल की कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
टैंकर यूनियनों का हड़ताल दूसरे दिन भी जारी
ट्रक व बस ऑपरेटरों को लेकर बनाए गए नए कानून के विरोध में तेल टैंकर यूनियनों के ड्राइवरों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। हड़ताल के कारण शहर के पेट्रोल पंप सूखने लगे हैं। इसका असर सोमवार रात को दिखना शुरू हो गया। कई पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल व डीजल समाप्त हो गया। कई जगह पेट्रोल पंप संचालकों ने डीजल समाप्त होने के पोस्टर तक चिपका दिए।
आज कई जगह खत्म हो सकता है पेट्रोल-डीजल
अगर हड़ताल खत्म नहीं होती है तो मंगलवार शाम तक अधिकांश पेट्रोल पंप सूख सकते हैं। नेशनल हाईवे के कई पेट्रोल पंप सूख चुके हैं और लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पेट्रोल पंप बंद होने से आम लोगों की जिंदगी भी प्रभावित होगी। पेट्रोल पंप संचालकों ने बताया कि रविवार से पेट्रोल और डीजल की सप्लाई रुक गई है। स्टॉक अधिक से अधिक एक दिन चल सकता है। हड़ताल की जानकारी मिलते ही लोग अब अधिक पेट्रोल व डीजल डलवाने लगे हैं। ऐसे में पेट्रोल पंप मंगलवार को बंद हो सकता है।
पेट्रोल पंप पर लंबी कतार
टैंकर्स एसोसिएशन की हड़ताल से डीजल-पेट्रोल की सप्लाई बाधित होने के कारण सार्वजनिक और निजी परिवहन की व्यवस्था चरमरा गई। रविवार को अधिकतर पेट्रोल पंपों में ईंधन खत्म होने के बाद सोमवार को जिन पंपों में पेट्रोल बचा था वहां लंबी कतार लगी रहीं। लोग दिन भर पेट्रोल-डीजल के कारण भटकते रहे। करीब 30 पंपों में जैसे-तैसे ईंधन पहुंचाया गया बाकी ड्राय घोषित कर दिए गए। पेट्रोल पंपों में छिटपुट झगड़ों और बहस की घटनाओं से इतर ई रिक्शा वाहन चालकों के साथ भी बदसलूकी की घटनाएं सामने आईं। लोगों को अपने घर, दफ्तर, स्कूल और कॉलेज जाने के लिए वाहन नहीं मिले।
हड़ताल का कई राज्यों में दिखा असर
वाहन चालकों की तीन दिवसीय हड़ताल के पहले दिन सोमवार को देशभर में ट्रकों के चक्के थमे रहे। महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हिमाचल, राजस्थान और बिहार में स्थानीय ट्रांसपोर्ट एजेंसियों ने निजी बसों, ट्रकों, तेल टैंकरों और टैक्सियों का संचालन बंद रखा। हड़ताल में ऑयल टैंकर चालकों के हड़ताल में शामिल होने से फल-सब्जियों के साथ ही पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति भी प्रभावित रही।
ये भी पढ़ें: Weather Update: राजस्थान-पंजाब से यूपी-बिहार तक भयंकर शीतलहर, इन राज्यों में जमकर होगी बारिश