UPI स्टेटमेंट को PDF फॉर्मेट में करें सेव
Step 1- पेटीएम यूजर्स इस सुविधा से किसी भी तारीख, महीनें या वित्त वर्ष के लिए अपने UPI स्टेटमेंट को PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं। Step 2-UPI स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफाेन में पेटीएम ऐप (Paytm App) खोलना है। Step 3- App की होम स्क्रीन से ‘बैलेंस एंड हिस्ट्री’ का ऑप्शन चुनना होगा।
Step 4- इसके बाद स्क्रीन स्क्रॉल कर नीचे ‘पेमेंट हिस्ट्री’ सेक्शन पर आकर दाईं ओर डाउनलोड Icon पर टैप करें। Step 5- स्टेटमेंट के लिए अपनी पसंद की समय सीमा चुन सकते हैं। UPI स्टेटमेंट जेनरेट होने के लिए कुछ सेकेंड का इंतजार करें।
Step 6- एक बार स्टेटमेंट तैयार होने के बाद आपको एक डाउनलोड आइकन दिखाई देगा, जिस पर टैप करके इसे Saave कर देख सकते हैं। Step 7- स्टेटमेंट में हर लेनदेन की राशि, भुगतान पाने वाले की जानकारी और इस्तेमाल किए गए बैंक अकाउंट की जानकारी होती है।