scriptदिल्ली के स्कूलों में आज से लागू होगा ‘देशभक्ति पाठ्यक्रम’, सीएम अरविंद केजरीवाल करेंगे लॉन्च | Patriotic Curriculum started in Delhi Schools from Today all you need to know | Patrika News
राष्ट्रीय

दिल्ली के स्कूलों में आज से लागू होगा ‘देशभक्ति पाठ्यक्रम’, सीएम अरविंद केजरीवाल करेंगे लॉन्च

देशभक्ति करिकुलम बच्चों को देश के प्रति गर्व करने के लिए प्रेरित करेगा, इस पाठ्यक्रम के तहत बच्चों को देश की गौरव गाथाएं और देश की आजादी की गाथाएं सुनाई जाएंगी

Sep 28, 2021 / 10:32 am

धीरज शर्मा

744.jpg
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ( Delhi Government ) शहीद भगत सिंह की जयंती ( Bhagat Singh Jayanti 2021 ) के मौके पर राजधानी के पब्लिक स्कूलों में नर्सरी से कक्षा 12 तक के छात्रों में देशभक्ति की भावना जगाने के लिए मंगलवार 28 सितंबर को सभी सरकारी स्कूलों में देशभक्ति पाठ्यक्रम लागू कर रही है।
देशभक्ति पाठ्यक्रम छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से शाम 4.30 बजे लॉन्च किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः Delhi: BJP का ‘सफाई’ अभियान, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे तीन नेताओं को किया बाहर

https://twitter.com/msisodia?ref_src=twsrc%5Etfw
ये है ‘देशभक्ति पाठ्यक्रम’ का मकसद
स्कूलों में देशभक्ति पाठ्यक्रम शुरू करने का मकसद बच्चों को देश के प्रति उनके कर्तव्य का अहसास कराया जाना। उन्हें ये बताना कि हर बच्चे की देश के प्रति क्या जिम्मेदारी है।
इस संबंध में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बच्चों में देशभक्ति की भावना जागृत करने के मकसद से स्कूलों में ये पाठ्यक्रम लागू किया जा रहा है।

यह करिकुलम बच्चों को देश के प्रति गर्व करने के लिए प्रेरित करेगा। इस पाठ्यक्रम के तहत बच्चों को देश की गौरव गाथाएं और देश की आजादी की गाथाएं सुनाई जाएंगी।
शुरुआत 9वीं से 12वीं तक के बच्चों के साथ
दिल्ली में फिलहाल कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्र ही फिजिकल कक्षाओं में भाग ले रहे हैं। ऐसे में अभी के लिए, स्कूल आ रहे कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को देशभक्ति पाठ्यक्रम पढ़ाया जाएगा। एक बार स्कूल फिर से खुलने के बाद बाकी छात्रों को भी पाठ्यक्रम पढ़ाया जाएगा।
8वीं तक के छात्र रोज पढ़ेंगे देशभक्ति का पाठ
दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग के मुताबिक नर्सरी से कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए हर दिन देशभक्ति का 1 पीरियड होगा। वहीं कक्षा 9 से 12वीं के छात्रों के लिए सप्ताह दो कक्षाएं देशभक्ति की लगेंगी।
DoE ने अपने सर्कुलर में कहा था कि, “प्रत्येक देशभक्ति पीरियड पांच मिनट के ‘देशभक्ति ध्यान’ से शुरू होगा, जहां शिक्षक और छात्र माइंडफुलनेस की प्रैक्टिस करेंगे।

देश के स्वतंत्रता सेनानियों और किन्हीं पांच व्यक्तियों के प्रति आभार को रिफ्लेक्ट करेंगे, जिन्हें वे देशभक्त मानते हैं और उनके सम्मान की शपथ लेंगे।
देशभक्ति पाठ्यक्रम से जुड़ी 5 अहम बातें
1. पाठ्यक्रम रोट लर्निंग पर आधारित नहीं होगा और कोई परीक्षा नहीं होगी।
2. छात्रों को स्वतंत्रता और राष्ट्र के गौरव की कहानियां सुनाई जाएंगी। राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारियों और कर्तव्यों का एहसास कराया जाएगा।
3. छात्र अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने और देश की प्रगति में योगदान देने के लिए तैयार रहेंगे।
4. देशभक्ति पाठ्यक्रम फ्रेमवर्क का उद्देश्य संवैधानिक मूल्यों के प्रति सम्मान की गहरी भावना विकसित करना और मूल्यों एवं कार्यों के बीच की खाई को पाटना है।
5. दैनिक जीवन में समानता और बंधुत्व जैसे मूल्यों को जोड़ने, इन मूल्यों की गहरी समझ बनाने और उन्हें बच्चों के व्यवहार का हिस्सा बनाने का प्रयास।
यह भी पढ़ेंः केजरीवाल की 6 घोषणाएं, 1 लाख जॉब, नौकरी नहीं मिलने तक 5 हजार रुपए भत्ता

करिकुलम से जुड़ी खास बातें

– 2021 जून-जुलाई में बना देशभक्ति करिकुलम
-41 सलाहकार शिक्षकों, 9 एनजीओ पार्टनर और एक्स्पर्ट्स की मदद से पायलट तैयार हुआ
– 20 स्कूलों में विभिन्न कक्षाओं के 250 से अधिक छात्रों के साथ पायलट रन का संचालन दिल्ली सरकार के स्कूली शिक्षकों के एक कोर ग्रुप द्वारा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर किया गया था।
– 3 देशभक्ति नोडल शिक्षक अधिकारी हर स्कूल में होंगे नियुक्त
– ये नोडल अधिकारी करिकुलम के सुचारू रूप से चलाना सुनिश्चित करेंगे
– नर्सरी से कक्षा 5, कक्षा 6 से 8 और कक्षा 9 से 12 तक होंगे तीन नोडल अधिकारी
– राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद ( NCERT ) दिल्ली की ओर से 29 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच सभी नोडल शिक्षकों के लिए एक ओरिएंटेशन प्रोग्राम भी आयोजित किया जाएगा

Hindi News / National News / दिल्ली के स्कूलों में आज से लागू होगा ‘देशभक्ति पाठ्यक्रम’, सीएम अरविंद केजरीवाल करेंगे लॉन्च

ट्रेंडिंग वीडियो