scriptलोकसभा में घुसपैठ के लिए बनाए गए थे दो प्लान, मास्टरमाइंड ललित ने खुद किया Plan A और B का खुलासा | Parliament security breach mastermind Lalit Jha reveals Plan A and B for the attack | Patrika News
राष्ट्रीय

लोकसभा में घुसपैठ के लिए बनाए गए थे दो प्लान, मास्टरमाइंड ललित ने खुद किया Plan A और B का खुलासा

Parliament security: संसद की सुरक्षा के सेंघ के मामले में पांचवें आरोपी और घटना का मास्टरमाइंड ललित ने सरेंडर कर दिया है। जिससे पुलिस ने कई घंटों तक पूछताछ की। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि घटना को अंजाम देने के लिए घुसपैठियों ने दो प्लान तैयार किए थे।
 
 
 

Dec 15, 2023 / 03:44 pm

Shivam Shukla

parliament security breach mastermind lailit jha

लोकसभा में घुसपैठ के मामले में अब तक पांच आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस की पूछताछ में एक एक राज खुलकर सामने आ रहे हैं। गुरुवार को इस मामले का मास्टरमाइंड ललित झा ने आत्मसमर्पण कर दिया है। जिससे पुलिस ने पूछताछ की है। इस दौरान ललित ने घटना को लेकर कई अहम खुलासे किये हैं। सामने आई जानकारी के अनुसार संसद में घुसपैठ के लिए उसने 2 प्लान तैयार किए थे। उसका मकसद 13 दिसंबर को किसी तरह संसद के अंदर घुसने का था, जिसमें वह कामयाब रहा। पुलिस पूछताछ में ललित ने आगे बताया कि अगर संसद में घुसने का प्लान ए किसी वजह से फेल हो जाता तो, प्लान बी के तहत महेश और कैलाश सदन के बाहर मीडिया के सामने कलरफुल कनस्तर के साथ नारेबाजी करते।

Hindi News / National News / लोकसभा में घुसपैठ के लिए बनाए गए थे दो प्लान, मास्टरमाइंड ललित ने खुद किया Plan A और B का खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो