scriptParliament Row: BJP सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत की कैसी है तबीयत, अस्पताल में दिया ये अपडेट | Parliament Row: BJP MPs Pratap Chandra Sarangi, Mukesh Rajput's condition stable, confirms hospital | Patrika News
राष्ट्रीय

Parliament Row: BJP सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत की कैसी है तबीयत, अस्पताल में दिया ये अपडेट

Parliament Row: संसद परिसर में विपक्ष और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की में सिर पर चोट लगने के बाद बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया।

नई दिल्लीDec 20, 2024 / 11:04 am

Shaitan Prajapat

Parliament Row: संसद परिसर में गुरुवार को विपक्ष और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की में सिर पर चोट लगने के बाद बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत को राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल ने बताया कि दोनों सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत की हालत स्थिर है और उनका बीपी सामान्य है। बीजेपीे ने इस मामले में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के ख़िलाफ एफआईआर दज करवाई है।

प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत की हालत स्थिर

गुरुवार को संसद में हाथापाई के बाद घायल हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत की हालत स्थिर और सामान्य है। अधिकारियों के मुताबिक, राम मनोहर लोहिया अस्पताल के एमएस डॉ. अजय शुक्ला ने बताया कि कल प्राप्त मेडिकल रिपोर्ट ठीक हैं। कुछ रिपोर्ट आज आएंगी।

राहुल गांधी पर धक्का देने के आरोप

आपको बता दें कि एनडीए और इंडिया ब्लॉक के दोनों सांसदों ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया था, जब दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हुई। इसमें दो बीजेपी सांसद घायल हो गए। बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा एक अन्य सांसद को धक्का दिए जाने के बाद वह घायल हो गए, जो बाद में उनके ऊपर गिर गया।
यह भी पढ़ें

गांव के लड़कों को देते थे ‘प्ले बॉय’ बनने का ऑफर, फिर शुरू होता था ‘गंदा खेल’!


दोनों सांसदों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में करवाया भर्ती

बीजेपी सांसद ने दावा किया कि वह सीढ़ियों के पास खड़े थे, जब एक अन्य सांसद (सांसद) उन पर गिर गया, जिससे उनके सिर पर चोट लग गई। उन्हें एम्बुलेंस में इलाज के लिए ले जाया गया। उन्होंने बताया कि वह सीढ़ियों के पास खड़े थे, राहुल गांधी आए और एक साथी सांसद को धक्का दिया। वह सांसद मेरे ऊपर गिर गया, जिससे मैं भी गिर गया। दोनों सांसदों को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद भाजपा और कांग्रेस के बीच राजनीतिक टकराव तेज हो गया।

Hindi News / National News / Parliament Row: BJP सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत की कैसी है तबीयत, अस्पताल में दिया ये अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो